Stock exchange वो जगह हैं , जहाँ पर तरह-तरह की Securities जैसे ( shares , bonds , debentures , इत्यादि ) को खरीदा और बेचा जाता हैं | सरल भाषा में कहें तो Stock exchanges वो platform provide करातें हैं , जिसके माध्यम से कम्पनियाँ निवेशकों से पैसा जुटा सकती हैं |
मान लीजिये , कोई कंपनी बाजार से पैसा जुटाना चाहती हैं , तो ऐसे में उस कंपनी को ज्यादा से ज्यादा निवेशकों की जरुरत होगी , जिससे ज्यादा से ज्यादा पैसा जुटाया जा सके और निवेशकों को उस कंपनी की , जिससे निवेशकों को उस कंपनी में हिस्सेदारी मिल सकें |
ऐसे में Stock exchanges वो platform provide करातें हैं , जहाँ पर एक निवेशक को कंपनी से जोड़ा जा सकें | मुख्य रूप से भारत में कई तरह के stock exchanges हैं , जिनके बारें में आगे हम विस्तार से जानेंगे –
STOCK EXCHANGES कैसे काम करतें हैं ?
जैसा की नाम से ही पता चलता हैं stock exchange . किसी buyers को किसी seller से मिलाने का काम करतें हैं , या इसके विपरीत | जिसके लिए stock exchange एक Trading system यानि ( Automated matching system ) का इस्तेमाल करतें हैं |
मान लीजिये , आप ABC कंपनी के कुछ शेयर्स बेचना चाहतें हैं , जिसके लिए आप अपना order “exchange” पर लगातें हैं | अब exchange का काम हैं , उस buyers को ढूढ़ना जो ABC कंपनी के शेयर्स बेचने को तैयार हो | जैसे ही buyers मिल जाता हैं , आपके द्वारा लगाया गया order “execute” हो जाता हैं |
वास्तव में stock exchange में आपके द्वारा खरीदें या बेचें गएँ शेयर्स exchange होतें हैं , इसलिए इन्हे stock exchanges कहा जाता हैं |
भारत में चालू STOCK EXCHANGES की सूचि | List of active stock exchanges in India in hindi
मुख्य रूप से भारत में कई exchange है , जिन्हे National level और Regional level पर बांटा जा सकता हैं –
Bombay stock exchange ( BSE )
BSE एशिया का सबसे पहला stock exchange , जिसकी स्थापना सन 1875 में ” श्री प्रेमचंद रॉय “ द्वारा की गयी थी | यह मुंबई के dalal street इलाके में स्थित है | वर्तमान समय में BSE पर 5000 से ज्यादा कम्पनियाँ listed है , जिनका market cap. 2.2 trillion से भी अधिक हैं |
BSE पर कई segment में trading की जा सकती हैं जैसे Equity , Derivative , Currency , Commodity , Debt इत्यादि |
National stock exchange ( NSE )
NSE मुंबई में स्थित भारत का सबसे बड़ा stock exchange हैं , जिसकी स्थापना सन 1992 में की गयी थी | वर्तमान समय में NSE पर 1600 से ज्यादा कम्पनियाँ listed हैं , जिनका market cap. 2.4 trillion से भी अधिक है |
आपकी जानकारी के लिए बता दें , NSE भारत का पहला stock exchange है , जिसने Electronic trading system की शुरुआत की थी | BSE की तरह NSE पर भी कई segment में trading की जा सकती हैं जैसे Currency , Equity , Derivative , Debt , Commodity इत्यादि | इसका एक महतवपूर्ण Benchmark index भी हैं , जिसे Nifty 50 के नाम से जाना जाता हैं |
Calcutta stock exchange ( CSE )
Calcutta stock exchange एक Inactive stock exchange है , जिसकी स्थापना सन 1908 में Calcutta stock exchange association के नाम से की गयी थी |
यह कोलकाता के China bazar में स्थित हैं | इसे एशिया का दूसरा सबसे पुराना stock exchange भी कहा जाता है | Sensex और Nifty 50 की तरह इसका एक benchmark index भी है , जिसे CSE-40 के नाम से जाना जाता हैं |
INDIA International exchange ( INDIA INX )
“INDIA International exchange” BSE का पहला International exchange है , जिसकी स्थापना सन 2017 में गुजरात के GIFT city के IFSC centre में की गयी थी | यह भारत का सबसे तेज और उन्नत stock exchange हैं |
जहाँ पर कई तरह के derivative जैसे Commodity derivative , Currency and interest based derivative और Debt securities में trading की जा सकती हैं |
ध्यान देने वाली बात यह है की , यहाँ पर अन्य stock exchanges की तरह व्यक्तिगत शेयरों का कारोबार नहीं किया जा सकता |
Multi-Commodity exchange of India ( MCX )
Multi-Commodity exchange यानि यहाँ पर हर तरह की Commodity का व्यापर किया जाता हैं , जैसे Gold , Silver , Zinc , Rubber , Cotton , Crude oil आदि | Sensex और Nifty की तरह MCX के भी कई Indices है , जैसे Gold index , Silver index , Copper index , Crude oil index इत्यादि |
National Commodity and Derivative exchange ( NCDEX )
यह एक तरह का online commodity trading exchange हैं , जिसकी स्थापना 23 अप्रैल सन 2003 में मुंबई में की गयी थी | यहाँ पर मुख्य रूप से Agriculture commodity जैसे Seeds , wheat , rice , grains इत्यादि में व्यापार किया जाता हैं |
NCDEX में मुख्य रूप से कई बड़े Institutions और large public sector banks अपनी हिस्सेदारी रखतें हैं , जैसे Life insurance company ( LIC ) , National stock exchange ( NSE ) , National bank for agriculture and rural development ( NABARD ) .
Indian Commodity exchange ( ICEX )
“ICEX” SEBI द्वारा regulated एक commodity derivative exchange है , जो की मुंबई में स्थित हैं | इसे सन 2017 में शुरू किया गया था | यहां मुख्य रूप से agro products और Non-agro products में व्यापार किया जाता हैं , जो की commodity derivative का ही एक हिस्सा है |
आपकी जानकारी के लिए बता दें , ICEX दुनियां का एकमात्र commodity derivative exchange हैं , जिसने सन 2018 में “Diamond deivative contract” शुरू किया था |
Metropolitan Stock Exchange of India ( MSE )
Metropolitan Stock exchange की स्थापना सन 2008 में की गयी थी | यहाँ पर भी कई Financial segment जैसे equity , derivative , currency , debt securities इत्यादि में व्यापार किया जा सकता हैं | वर्तमान समय में MSE पर listed कुल कंपनियों की संख्या 1671 हैं |
National Stock Exchange ( IFSC )
“National Stock Exchange ( IFSC )” NSE की subsidiary है , जिसकी स्थापना सन 2016 में गुजरात की GIFT city के IFSC centre में की गयी थी | यहाँ पर सिर्फ Derivative segment जैसे equity , currency और commodity derivative में ही व्यापार किया जा सकता हैं |
भारत में बंद हो चुके Stock Exchanges की सूचि | List of closed Stock Exchanges in India
इन Exchanges के आलावा भी कई stock exchanges है , जिन्हे SEBI के कड़े कानूनों के चलते बंद कर दिया गया | उनकी सूचि इस प्रकार है –
S NO. | STOCK EXCHANGES | CLOSING YEAR |
---|---|---|
1. | Ahmedabad stock exchange | 2018 |
2. | Bangalore stock exchange | 2014 |
3. | Bhubaneswar stock exchange | 2005 |
4. | Cochin stock exchange | 2014 |
5. | Coimbatore stock exchange | 2009 |
6. | Delhi stock exchange | 2017 |
7. | Guwahati stock exchange | 2015 |
8. | Hyderabad stock exchange | 2007 |
9. | Inter-connected stock exchange | 2014 |
10. | Jaipur stock exchange | 2015 |
11. | Ludhiana stock exchange | 2014 |
12. | Madhya pradesh stock exchange | 2015 |
13. | Madras stock exchange | 2015 |
14. | Magadh stock exchange | 2017 |
15. | Mangalore stock exchange | 2004 |
16. | Meerut stock exchange | – |
17. | OTC exchange of India | 2015 |
18. | Pune stock exchange | 2015 |
19. | Uttar pradesh stock exchange | 2015 |
20. | Vadodara stock exchange | 2015 |
21. | Trivandrum stock exchange | 2010 |
उम्मीद करतें है , इस पोस्ट के माध्यम से दी गयी जानकारी जैसे ( Stock exchanges क्या होतें हैं , Stock exchanges कैसे काम करतें है , भारत में चालू stock exchanges की सूचि , भारत में बंद हो चुके stock exchanges की सूचि इत्यादि ) आपके लिए उपयोगी साबित होगी |
अगर आपके पास इस पोस्ट से जुड़े अभी भी कोई सवाल है , तो उसे आप हमसे निचे दिए गये comment section में पूछ सकतें हैं |