VASCON Engineers के शेयरों में 1.5 % का उछाल , मिला 262 करोड़ का आर्डर

VASCON Engineers एक स्माल कैप कंपनी हैं , इस कंपनी के शेयरों में पिछले एक महीने में 30 फीसदी की तेजी आयी हैं , वहीँ पिछले 6 महीने में यह शेयर 171 % फीसदी चढ़ चूका हैं | इस साल से अब तक यह शेयर 106 % फीसदी चढ़ चूका हैं , वहीँ पिछले एक साल में इसने निवेशकों को इसने 150 % का मुनाफा कराया हैं |

 

दरअसल , 9 सितम्बर यानि आज के दिन VASCON Engineers का शेयर 1.5 फीसदी की बढ़त के साथ 73.74 रूपए के भाव पर बंद हुआ , दरअसल VASCON Engineers के शेयरों में यह बढ़त 262.19 करोड़ के आर्डर के चलते देखने को मिली

 

क्या है आर्डर –

दरअसल VASCON Engineers को यह आर्डर BRIGADE ROOF C0. LTD से मिला हैं , जो की एक Goverment Enterprise हैं | इस आर्डर के तहत छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में Goverment medical college की प्लानिंग , डिजाइनिंग , कंस्ट्रक्शन और मेंटेनेंस किया जाना हैं , इसके अलावा यह आर्डर 2 साल यानि ( 24 महीने ) में पूरा किया जाना हैं |

 

कैसा रहा शेयरों का प्रदर्शन –

VASCON Engineers के शेयरों में पिछले एक में 30 फीसदी की तेजी आयी हैं , वहीँ पिछले 6 महीने में यह शेयर 171 फीसदी चढ़ चूका हैं , इस साल से अब तक यह शेयर 106 फीसदी का रिटर्न दे चूका हैं , वहीँ पिछले एक साल में इसने निवेशकों को 150 फीसदी का मुनाफा कराया हैं |

Share your love ❤️
Author
Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *