10 नए विमान, 685 करोड़ की बचत! क्या स्पाइसजेट बनने जा रहा है अगला मल्टीबैगर

भारत की सबसे बड़ी बजट एयरलाइन स्पाइसजेट ने आने वाले समर सीजन के लिए अपनी तैयारी दिखा दी है। एयरलाइन ने 10 नए विमानों को लीज पर लेने का करार किया है, जिससे वो ज्यादा यात्रियों को अपनी सेवाएं दे सकेगी।

ये नई लीज बताती है कि स्पाइसजेट पीक सीजन में यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी और सर्विस देने के लिए कितनी गंभीर है। इन नए विमानों से एयरलाइन ज्यादा फ्लाइट्स और ज्यादा डेस्टिनेशन्स ऑफर कर पाएगी, जिससे यात्रियों को समर में आराम से घूमने में आसानी होगी।

नए विमानों के अलावा भी मजबूत हुआ स्पाइसजेट का बेड़ा!

लीज वाले विमानों के अलावा स्पाइसजेट ने हाल ही में विमान देने वाली कंपनियों के साथ हुए समझौतों के तहत 3 और विमान हासिल किए हैं। इन समझौतों से एयरलाइन के बेड़े में विमान तो बढ़े ही हैं, साथ ही साथ इनसे 685 करोड़ रुपये की बचत भी हुई है।

स्पाइसजेट विमान देने वाली कंपनियों के साथ विवाद सुलझाने में भी तेजी दिखा रही है, जिसका फायदा दोनों पार्टियों को हो रहा है। आइए कुछ अहम समझौतों पर नजर डालते हैं:

  • एशेलॉन आयरलैंड मैडिसन वन लिमिटेड: 49.8 मिलियन डॉलर के विवाद का सुलझाया गया, जिससे स्पाइसजेट को 48 मिलियन डॉलर की बचत हुई और 2 अतिरिक्त विमान मिले।
  • क्रॉस ओशन पार्टनर्स: 11.2 मिलियन डॉलर के विवाद का सुलझाया गया, जिसके बाद एक विमान और एक इंजन स्पाइसजेट को ट्रांसफर किया गया।
  • सेलेस्टियल एविएशन (एयर कैप की सब्सिडियरी): 29.9 मिलियन डॉलर के विवाद का आपसी सहमति से सुलझाया गया, जिससे स्पाइसजेट को 235 करोड़ रुपये की बचत हुई।

आज कंपनी का शेयर अपने पिछले बंद भाव से 1 फीसदी की गिरावट के साथ 49.85 के भाव पर खुला , बता दें पिछले 6 महीने के दौरान शेयर ने 40 फीसदी का तक रिटर्न दिया हैं , वहीँ पिछले एक साल के दौरान यह करीब 60 फीसदी से अधिक बढ़ चूका हैं ।

( डिस्क्लेमर : ये आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है और इसे किसी भी तरह की इन्वेस्टमेंट सलाह नहीं माना जाना चाहिए। कोई भी इन्वेस्टमेंट का फैसला लेने से पहले किसी फाइनेंशियल एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। )

Share your love ❤️
Author
Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *