अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड की पूरी तरह की सब्सिडियरी, Adani Wind Energy Kutchh Four Limited ने गुजरात में एक 126 MW का मर्चेंट विंड पावर प्रोजेक्ट शुरू किया है। इस प्रोजेक्ट का पूरा size 300 MW है, जिसमे से पहले से ही 174 MW का हिस्सा चालू था।
आज कंपनी का शेयर अपने पिछले बंद भाव से 1 फीसदी की गिरावट के साथ 1716 के भाव पर खुला , इंट्राडे के दौरान शेयर ने 1912.15 का हाई बनाया और 1661 के निचले स्तर तक गया , हालाँकि ये बड़ी खबर आते ही कंपनी के शेयर ने रफ़्तार पकड़ी और कारोबारी सत्र के अंत तक में यह 9.6 फीसदी की बढ़त के साथ 1893 के भाव पर बंद हुआ ।
क्या है पूरी खबर –
दरअसल, कंपनी द्वारा शेयर बाजार को भेजी गयी जानकारी के मुताबिक , अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड की पूरी तरह की सब्सिडियरी, Adani Wind Energy Kutchh Four Limited ने गुजरात में एक 126 MW का मर्चेंट विंड पावर प्रोजेक्ट शुरू किया है। इस प्रोजेक्ट का पूरा size 300 MW है, जिसमे से पहले से ही 174 MW का हिस्सा चालू था। इस प्रोजेक्ट से साल में लगभग 1,091 million यूनिट्स बिजली का उत्पादन होगा और लगभग 0.8 million टन CO2 emissions के निर्माण को रोका जायेगा।
इन प्रोजेक्ट्स को शुरू करने से AGEL की कुल चलने वाली रिन्यूएबल एनर्जी उत्पादन कैपेसिटी 9,604 MW हो गयी है। कंपनी का लक्ष्य है की 2030 तक 45 GW तक पहुँचने का ।
प्लांट को शुरू करने और बिजली उत्पादन की शुरुआत करने का फैसला आज शाम यानि 14 मार्च को 5:40 बजे लिया गया हैं ।
कैसा रहा शेयरों का प्रदर्शन –
बीते पिछले 6 महीने के दौरान शेयर ने 88 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया हैं और इसका 52 वीक लौ 752 हैं , तब से यह करीब 157 फीसदी तक चढ़ चूका हैं ।
( डिस्क्लेमर : ये आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है और इसे किसी भी तरह की इन्वेस्टमेंट सलाह नहीं माना जाना चाहिए। कोई भी इन्वेस्टमेंट का फैसला लेने से पहले किसी फाइनेंशियल एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। )