516 तक जाएगा यह शेयर , ब्रोकरेज हुए बुलिश कहा फटाफट खरीद लो, पढ़ें पूरी डिटेल्स ! Aegis Logistics share price target

घरेलु ब्रोकरेज फर्म ने बीतें मंगलवार को अपनी रिसर्च रिपोर्ट में Aegis Logistics के शेयर पर दांव लगाया हैं और उम्मीद जताई हैं की यह शेयर अपने मौजूदा लेवल से 48 फीसदी तक ऊपर जा सकता हैं , यानि हर शेयर पर 167 का मुनाफा , बता दें मौजूदा समय शेयर का CMP 349 हैं । पिछले 5 वर्षों के दौरान Aegis Logistics के शेयरों ने 167 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया हैं ।

रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक़ –

Aegis Logistics एलपीजी के क्षेत्र में एक बड़ा खिलाड़ी बन रहा हैं , जिसमे वृद्धि की दिशा में मह्त्वपूर्ण कदम हैं , इसके नीदरलैंड से Royal Vopak और जापान से Itochu Corporation के साथ की गई स्ट्रैटेजिक साझेदारीयाँ हैं । एलपीजी में प्रवेश करने से पहले, एजिस ने रसायन और पेट्रोलियम उत्पादों के लिए लॉजिस्टिक और स्टोरेज सुविधा प्रदान करना अपना उद्देश्य बनाया था। एलपीजी की मांग में वृद्धि, जो जलवायु परिवर्तन और नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के निर्देशों के कारण है, इस रुझान को बढ़ा रही है। यह रुझान आने वाले समय में भी बढ़ेगा। 

एजिस ने FY16 से FY23 तक अपने एलपीजी वॉल्यूम्स को 14.4% सीएजीआर के साथ बढ़ाया, जिसके परिणामस्वरूप यह 3.94 मिलियन tons तक पहुंच गया है। प्रोजेक्शन्स के मुताबिक, FY26 तक यह वॉल्यूम 7.0 मिलियन tons तक बढ़ने की उम्मीद है, जो ~INR 3,500 करोड़ के कैपेक्स के कारण होगा।

एजिस अपने रसायन और पेट्रोलियम उत्पादों में मजबूत मांग के कारण, 1,500 करोड़ का कैपेक्स कर रहा है, हमें उम्मीद है कि इस डिवीजन की रेवेन्यू FY26 तक 12.0% सीएजीआर के साथ INR 587 करोड़ तक बढ़ेगी। कंपनी अपनी सेवाओं को हरिया एमोनिया के स्टोरेज को शामिल करके भी बढ़ा रही है, ओडिशा में 80,000 MTPA क्षमता बनाने का काम कर रही है। ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक़ यह शेयर अपने मौजूदा लेवल से 356 रु से 48 फीसदी तक की वृद्धि दर्शाता हैं

 

कंपनी के बारें में –

Aegis Logistics Ltd भारत की leading Oil, Gas & Chemical Logistics और एलपीजी के तो top importers में से एक हैं , यह 1956 में शुरू हुई थी , इसका headquartered मुंबई में हैं । Aegis एलपीजी का major seller हैं , और इसके retail outlets और distributors हर जगह हैं । ये इंडस्ट्री को दूसरे fuels से एलपीजी में बदलने में मदद भी करतें हैं , Aegis LPG की quality, reliability, और safety के लिए प्रसिद्द है ।

 

 

(डिस्क्लेमर : इस ब्लॉग पर दिए गए सुझाव या किसी भी प्रकार की सलाह ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं , निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से जरूर सलाह लें )

 

Share your love ❤️
Author
Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *