Maruti Suzuki पर आयी बड़ी खबर शेयर पर रहेगी नज़र !

बीतें बुधवार को कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग्स बताया हैं , की वह बड़े निवेश से गुजरात में नए ऑटोमोबाइल प्लांट और ईवी उत्पादन लाइन की शुरुआत कर रही हैं  पढ़ें पूरी जानकारी और समझें कैसे मारुति सुजुकी भारत में अपनी विकास योजना को बना रही है।

 

क्या हैं पूरी जानकारी –

गुजरात में नया प्लांट: दरअसल, मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने गुजरात सरकार  के साथ एक समझौता किया है एक नए ऑटोमोबाइल प्रोडक्शन प्लांट की निर्माण के लिए। यह नया प्लांट FY2028-29 में ऑपरेशन शुरू करने का लक्ष्य है। पूरी तरह से संचालन में आने पर, इसका उद्देश्य है हर साल 10 लाख  यूनिट्स कार बनाना। इस नए प्लांट के लिए कुल निवेश राशि 350 अरब रुपये है ।

SMG की चौथी प्रोडक्शन लाइन – ईवी लाइन: मारुति सुजुकी ने अपनी पूरी तरह से स्वामित्व वाली सबसिडियरी, सुजुकी मोटर गुजरात प्राइवेट लिमिटेड (“एसएमजी”) में एक चौथी प्रोडक्शन लाइन शुरू करने का भी ऐलान किया है, जिसमें इलेक्ट्रिक वाहन (EVs) बनाए जाएंगे। इस चौथी लाइन का ऑपरेशन FY2026-27 में शुरू होगा। इस लाइन के शामिल होने के बाद, एसएमजी की वार्षिक उत्पादन क्षमता 750,000 यूनिट्स से बढ़कर 10 लाख  यूनिट्स हो जाएगी। जब इसे गुजरात में नए प्लांट के साथ मिलाकर देखा जाएगा, तो यहां की कुल वार्षिक उत्पादन क्षमता 20 लाख यूनिट्स तक पहुंच जाएगी।

मारुति सुजुकी का महत्वपूर्ण लक्ष्य है कि उनकी भारत में कुल उत्पादन क्षमता आर्थिक वर्ष 2030-31 तक लगभग 40 लाख यूनिट्स हो। इस योजना में शामिल हैं खरखौदा , हरियाणा में एक नया प्लांट (जो 2025 में संचालन शुरू करेगा), गुजरात में एक नया प्लांट, और एसएमजी की चौथी प्रोडक्शन लाइन। यह निवेश मारुति सुजुकी का वादा है कि वह भारतीय कार बाजार के बढ़ते हुए मांग का सामना करेगी।

 

 

यह भी पढ़ें :- 516 तक जाएगा यह शेयर , ब्रोकरेज हुए बुलिश कहा फटाफट खरीद लो, पढ़ें पूरी डिटेल्स ! Aegis Logistics share price target

Share your love ❤️
Author
Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *