Factoring क्या हैं | Factoring in Hindi

जब कोई Business अपनी वस्तुएं या सेवाएं बेचता हैं , तो अक्सर ऐसा संभव नहीं हो पता , की business को उन particular वस्तुओं या सेवाओं के बदले immediate payment मिल जाएँ |

अब हालाँकि business को तो अपनी sales करनी हैं , यही काम आता हैं , Factoring का !

इसलिए आज के इस article में हम Factoring क्या हैं , Factoring कितने प्रकार की होती हैं तथा Factoring कैसे काम करती हैं , इत्यादि चीजों के बारें में विस्तार से समझने वाले हैं , तो चलिए शुरू करतें हैं :-

 

Factoring क्या हैं ?

Factoring एक Financial term हैं , इसे अकसर Invoice discounting तथा Account Receivables factoring भी कहा जाता हैं |

यह एक short term Debt Financing हैं , जो की किसी factor द्वारा , किसी कंपनी को उपलब्ध कराई जाती हैं , यह factor ( Commercial Banks , Financial company ) कोई भी हो सकतें हैं |

Factoring में, कंपनी द्वारा , उसके Account Receivables को किसी third party द्वारा यानि ( factor ) को बेच दिया जाता हैं , ताकि business को उसकी short term need जैसे ( working capital , कच्चे माल की खरीद , इत्यादि ) के लिए immediate cash मिल सकें |

आपकी जानकारी के लिए बता दें , Account Receivables कंपनी के लिए Current Assets होतें हैं , जिसका पैसा कंपनी को एक वर्ष के भीतर मिलना होता हैं |

आमतौर पर , यह 30 days , 45 days , 60 days Time-period के लिए होतें हैं , हालाँकि यह कंपनी की Credit policy पर निर्भर करता हैं |

Factoring प्रक्रिया के दौरान , किसी कंपनी को उसके account receivables ( invoices ) के बदले मिलने वाला cash “Factor” की commission घटा के दिया जाता हैं , इसे Discount rate भी कहा जाता हैं |

Generally , यह 1 to 5 % तक हो सकता हैं , हालाँकि यह कई बातों पर निर्भर करता हैं , जैसे ( sales volume , customer creditworthiness ) इत्यादि |

इसके अलावा किसी कंपनी को उसके account receivables के बदले कितना cash मिलेगा , यह तय होता हैं , Advance rate के हिसाब से , जो की कंपनी के account receivables का 75 to 90 % तक हो सकता है |

उदहारण के तौर पर ,

मान लीजिये कोई XYZ कंपनी हैं , जिसके account receivables की value 1,00,000 हैं |

इस स्तिथि में 5 % discount rate घटा के , यह राशि 95,000 बचती हैं , जिसका 80 % यानि 76,000 factor द्वारा कंपनी को पहली transaction में भुगतान की जायेगी |

इसके अलावा शेष बची हुई राशि 2nd transaction में pay की जायेगी |

चलिए अब समझतें हैं , factoring कितने प्रकार की होती हैं ,

 

Factoring कितने प्रकार की होती हैं ?

 

Recourse Factoring –

यह एक common type की factoring हैं , जो की अक्सर Developing country में इस्तेमाल की जाती हैं |

Recourse factoring के अंतर्गत , maturity date के आने पर , अगर किसी कारण customer द्वारा payment default हो जाती हैं , तो इस स्थिति में factor द्वारा कंपनी को दिया जाने वाला पैसा , client द्वारा factor को refund कर दिया जाता हैं |

साधारण शब्दों में कहें तो ,

Recourse factoring के अंतर्गत client को debt protection नहीं दिया जाता , जिसके लिए इसमें factor द्वारा कम fees charge की जाती हैं |

 

Non-Recourse Factoring –

यह Recourse factoring के विपरीत काम करती हैं | Non-Recourse factoring के अंतर्गत Bad debt की स्तिथि में client को debt protection दिया जाता हैं |

जिस वजह से इसमें , Recourse factoring की तुलना में factor द्वारा ज्यादा fees charge की जाती हैं |

 

Disclosed Factoring –

Disclosed Factoring के अंतर्गत , client द्वारा customer को factoring services avail करने के बारें में सभी जानकारी उपलब्ध कराई जाती हैं |

 

Undisclosed Factoring –

जबकि Undisclosed factoring के अंतर्गत , client द्वारा customer को factoring services avail करने के बारें में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई जाती |

 

 

 

 

 

उम्मीद करतें हैं , इस पोस्ट के माध्यम से दी गयी जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी , आपको यह पोस्ट कैसी लगी हमे comment करके जरूर बताएं | इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद !

 

 

 

 

यह भी पढ़ें :-

Share your love ❤️
Author
Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *