इस दवाई कंपनी पर आयी बड़ी खबर , 9 फीसदी तक बढ़ गया शेयर, टूट पड़े निवेशक

आज Concord Biotech Ltd के शेयरों मैं बड़ा उछाल देखा गया , कंपनी का शेयर आज अपने पिछले बंद भाव से 0.2 फीसदी की गिरावट के साथ 1388 के भाव पर खुला , और इंट्राडे मैं यह 1595 के स्तर तक गया , दरअसल शेयरों मैं यह तेजी एक खबर के चलते देखी गयी , आपकी जानकारी के लिए बता दें , पिछले 6 महीनो के दौरान कंपनी का शेयर 50 फीसदी से अधिक बढ़ चूका हैं ।  चलिए विस्तार से जानते हैं , क्या हैं पूरा मामला –

 

क्या है पूरी खबर –

दरअसल, Concord Biotech Ltd ने ANVISA से अपने धोलका फैसिलिटी के लिए गुड मैन्युफैक्चरिंग प्रैक्टिसेज (GMP) सर्टिफिकेट हासिल किया है, त्रासद रोड पर स्थित यूनिट I (API facility) को ये सर्टिफिकेशन मिला है, जिसका असर निवेशकों के सेंटीमेंट्स पर देखने को मिला ।

इस सर्टिफिकेशन के साथ-साथ , कंपनी के शेयर में भी 9.8 फीसदी की तेज़ी देखी गयी . इस वृद्धि में ANVISA के GMP सर्टिफिकेट का बड़ा योगदान रहा , जो दिखाता है की कंपनी ने गुणवत्ता और नियमों का पालन करके अंतर्राष्ट्रीय दवाई बाजार में अपनी जगह बना ली है।

इस GMP सर्टिफिकेट के साथ, कंपनी ने न सिर्फ गुणवत्ता में सुधार किया है बल्कि बाजार में भी अपनी पकड़ बनायीं है, जो निवेशकों के लिए अच्छा संकेत है।

 

 

 

(डिस्क्लेमर : इस ब्लॉग पर दिए गए सुझाव या किसी भी प्रकार की सलाह ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं , निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से जरूर सलाह लें )

Share your love ❤️
Author
Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *