Balu Forge Industries Quarterly Results : कंपनी ने अपने तिमाही नतीजें जारी कर दिए हैं , एक्सचेंज को भेजी गयी जानकारी के मुताबिक , समाप्त दिसंबर तिमाही में कंपनी की आय 104 करोड़ तक पहुँच गयी हैं , वहीँ मुनाफे में इसने 125 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की हैं , बीतें शुक्रवार को कंपनी का शेयर 2.5 फीसदी की गिरावट के साथ 272.15 के भाव पर बंद हुआ , कंपनी का मार्केट कैप 810 करोड़ हैं , बीतें पिछले 6 महीने के दौरान कंपनी के शेयर में 51 फीसदी से अधिक की तेजी आयी हैं ।
कैसे रहे तिमाही नतीजे –
एक्सचेंज को भेजी गयी जानकारी के मुताबिक़ , समाप्त दिसंबर तिमाही में कंपनी की 41 फीसदी की बढ़त के साथ 104 करोड़ तक पहुँच गयी हैं , जो की पिछले साल समान तिमाही में 74 करोड़ पर थी , वही सितम्बर तिमाही के मुकाबले इसमें 2 फीसदी की गिरावट देखी गयी ।
वहीँ दूसरी और, मुनाफा 125 फीसदी बढ़कर 19 करोड़ पर पहुंचा , जबकि पिछले साल यह 8.30 करोड़ पर था , सितम्बर तिमाही के मुकाबले इसमें 7 फीसदी की बढ़त देखी गयी ।
बात करें अगर FY2023-24 के पहले 9 महीनों की इसमें कंपनी की आय 49 फीसदी की बढ़त के साथ 276 करोड़ पर पहुंच गयी , जबकि पिछले साल यह 185 करोड़ पर थी , वहीँ मुनाफा 127 फीसदी बढ़कर 46.42 करोड़ पर पहुँच गया , जो की पिछले साल 20.40 करोड़ पर था ।
कैसा रहा शेयरों का प्रदर्शन –
बीतें पिछले 6 महीनों के दौरान कंपनी के शेयर ने 51 फीसदी का रिटर्न दिया हैं , वहीँ पिछले 1 साल के दौरान इसने 210 फीसदी का बम्पर रिटर्न देके निवेशकों की तगड़ी कमाई कराई हैं ।
(डिस्क्लेमर : इस ब्लॉग पर दिए गए सुझाव या किसी भी प्रकार की सलाह ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं , निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से जरूर सलाह लें )
यह भी पढ़ें – Titagarh Rail System Quarterly Results : कंपनी की कमाई 135 फीसदी बढ़ी , 6 महीने में दिया 61 फीसदी का रिटर्न
ABBOTT INDIA Quarterly Results : मुनाफा बढ़कर 311 करोड़ पर पहुंचा , आय में मामूली बढ़ोतरी
RITES Quarterly Results : कमाई बढ़ी , मुनाफे में गिरावट , फिर किया यह बड़ा एलान