RITES Quarterly Results : कंपनी ने दिसंबर तिमाही के नतीजें जारी कर दिए हैं , एक्सचेंज को भेजी गयी जानकारी के मुताबिक़ , कंपनी को समाप्त दिसंबर तिमाही में 683 करोड़ आय हुई हैं , जो पिछले साल समान तिमाही ( 677.34 करोड़ ) से 1 फीसदी ज्यादा हैं , वहीँ FY2023-24 के पहले 9 महीनों की आय , पिछले साल की आय की मुकाबले 7 फीसदी की गिरावट के साथ 1810 करोड़ रही ।
आज कंपनी का शेयर अपने पिछले बंद भाव से 2 फीसदी की बढ़त के साथ 755.30 के भाव पर खुला , और इंट्राडे में यह 766 के हाई तक गया , और एक नया 52 वीक हाई बनाया , कारोबारी सत्र के अंत के दौरान कंपनी का शेयर 5.42 फीसदी की गिरावट के साथ 702.85 के भाव पर बंद हुआ । आपकी जानकारी के लिया बता दें , बीतें पिछले 6 महीने के दौरान शेयर ने 50 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया हैं ।
कैसे रही तिमाही नतीजें –
कंपनी को समाप्त दिसंबर तिमाही में 683 करोड़ ला राजस्व प्राप्त हुआ हुआ हैं , जो पिछले साल जारी की गयी 677.34 करोड़ से 1 फीसदी की मामूली बढ़त हैं , वहीँ कंपनी का मुनाफा 13 फीसदी की गिरावट के साथ 129 करोड़ रहा , जो पिछले साल समान तिमाही में 147.18 करोड़ था ।
बात करें अगर , FY2023-24 के पहले 9 महीनो की , तो कंपनी की कमाई 7 फीसदी की गिरावट के साथ 1810 करोड़ रही जो पिछले वर्ष 1941.46 करोड़ थी , वही दूसरी और कंपनी का मुनाफा भी 17 फीसदी की गिरावट के साथ 358.53 करोड़ रहा , जो पिछले वर्ष 432 करोड़ पर था ।
किया डिविडेंड का एलान –
कंपनी ने अपने निवेशकों को डिविडेंड देने का एलान किया हैं , जो प्रति शेयर 4.75 रु होगा , इसके लिए रिकॉर्ड डेट 9 feb तय गई गयी हैं ।
कैसा रहा शेयरों का प्रदर्शन –
बीतें पिछले 6 महीनो के दौरान कंपनी के शेयर में 50 फीसदी से अधिक की तेजी आयी हैं , वही पिछले एक साल में इसने 112 फीसदी का बम्पर रिटर्न दिया हैं ।
(डिस्क्लेमर : इस ब्लॉग पर दिए गए सुझाव या किसी भी प्रकार की सलाह ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं , निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से जरूर सलाह लें )
यह भी पढ़ें – ABBOTT INDIA Quarterly Results : मुनाफा बढ़कर 311 करोड़ पर पहुंचा , आय में मामूली बढ़ोतरी