Tata Power पर आयी बहुत बड़ी अपडेट

Tata Power ने शेयर बाजार को जानकारी दी हैं , की उसकी सहायक कंपनी TP Saurya Limited ने राजस्थान के बीकानेर में एक नया 200MW प्रोजेक्ट शुरू कर दिया हैं । यह प्रोजेक्ट हर साल 485 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन करेगा , जो राज्य के अलग-अलग जगहों तक आसानी से पहुंचाई जाएगी , इसके साथ इससे हर साल 3,88,000 टन कार्बन फुटप्रिंट काम होने का अनुमान हैं ।

 

क्या है पूरी जानकारी –

Project- TP Saurya Limited ने राजस्थान के बीकानेर में एक नया 200MW प्रोजेक्ट शुरू कर दिया हैं । यह प्रोजेक्ट हर साल 485 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन करेगा। इस प्रोजेक्ट को Central Transmission Utility (CTU) BUS के साथ seamlessly integrate किया गया है, ताकि बिजली पूरे क्षेत्र में अच्छे से मिल सके। इससे हर साल 3,88,000 टन कार्बन फुटप्रिंट काम होने का अनुमान हैं । प्रोजेक्ट में लगभग 5,23,365 सोलर मॉडुल लगाए गए हैं।

Total Capacity – इस नए प्रोजेक्ट के साथ, TPREL की कुल रिन्यूएबल एनर्जी कैपेसिटी 9,018 MW तक पहुँच गयी है, जिसमे 4,547 MW प्रोजेक्ट्स विभिन्न चरणों में लागू होने के लिए है और उसकी ऑपरेशनल कैपेसिटी 4,471 MW है, जिसमे 3,444 MW सोलर और 1,027 MW wind शामिल है।

 

कैसा रहा शेयरों का प्रदर्शन –

बीतें पिछले 6 महीनों के दौरान शेयरों मैं 54 फीसदी से अधिक की तेजी आयी हैं वहीँ , इस साल से अब तक यह 23 फीसदी चढ़ चूका हैं , बात करें बीतें पिछले एक साल की, तो यह 109 फीसदी से अधिक चढ़ चूका हैं , वहीँ पिछले 5 सालों के दौरान इसने 465 फीसदी का बम्पर रिटर्न दिया हैं ।

 

 

यह भी पढ़ें – BEL: इस नवरत्न डिफेन्स PSU स्टॉक पर आयी बड़ी खबर

इस कंपनी ने तोड़ दिए सभी रिकॉर्ड ! डिविडेंड के नाम पर दिया इतना पैसा , आप भी हो जायेंगे खुश

KEC International को मिले 1004 करोड़ के नए ऑर्डर्स , शेयरों में तेजी

Breaking News: इस सोलर कंपनी को मिला 520 करोड़ का आर्डर, Gensol Engineering

( डिस्क्लेमर : ये आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है और इसे किसी भी तरह की इन्वेस्टमेंट सलाह नहीं माना जाना चाहिए। कोई भी इन्वेस्टमेंट का फैसला लेने से पहले किसी फाइनेंशियल एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। )

 

Share your love ❤️
Author
Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *