Dividend Payout Ratio क्या हैं | Dividend Payout Ratio in Hindi

अगर आप Dividend stocks से अच्छा खासा मुनाफा कमाना चाहतें हैं , तो आज का यह article आपके लिए काफी मह्त्वपूर्ण साबित हो सकता हैं | Generally , Dividend stocks तलाशतें समय हमे dividend per share और Dividend yield के अलावा Dividend payout ratio के बारें में जानना पड़ता हैं , इसी जानकारी के आधार पर हम बेहतर dividend stocks ढूंढ सकतें हैं |

इसलिए आज के इस article में हम , Dividend payout ratio क्या हैं , Dividend payout ratio formula , Dividend payout ratio example , Dividend yield vs Dividend payout ratio और साथ ही Dividend payout ratio का उपयोग हम कैसे कर सकतें हैं इत्यादि , चीजों के बारें में विस्तार से जानने वाले हैं , तो चलिए शुरू करतें हैं –

 

Dividend Payout Ratio क्या हैं ?

Dividend payout ratio एक financial ratio हैं , जो की किसी निश्चित वित्तीय वर्ष में कंपनी द्वारा दिए गयें Annual dividend को कंपनी द्वारा कमाई गयी Net Income से विभाजित करता हैं , और यह पता लगाता हैं , की कोई कंपनी अपनी net income का कितने प्रतिशत cash अपने शेयरहोल्डर्स को Dividend के रूप में भुगतान कर रही हैं |

साधारण शब्दों में कहें तो ,

Dividend payout ratio हमे बताता हैं , की कंपनी उस वर्ष होने वाली कमाई का कितने प्रतिशत cash अपने शेयरहोल्डर्स को dividend के रूप में भुगतान कर रही हैं | Dividend payout ratio को simply ” Payout ratio “ भी कहा जाता हैं |

ध्यान दें , Dividend payout ratio हमेशा प्रतिशत में निकाला जाता हैं |

इसके अलावा यह भी ध्यान रखें , की शेयरहोल्डर्स को dividend देना है या नहीं देना हैं , या फिर कितना dividend देना हैं | यह निर्भर करता हैं , कंपनी की dividend policy पर , जो की industry to industry और company to company अलग-अलग हो सकती हैं | कंपनी चाहे तो dividend का पैसा future growth के लिए अपने पास Retained earnings के तौर पर भी रख सकती हैं |

 

Dividend Payout Ratio formula

Dividend payout ratio formula

 

इसके अलावा आप इस फॉर्मूले का भी उपयोग कर सकतें हैं , जो की इस प्रकार हैं 

 

dividend payout ratio formula

 

यहाँ पर dividend per share का अर्थ हैं , की कंपनी एक शेयर के पीछे annually कितना dividend pay कर रही हैं , जबकि earnings per share का अर्थ हैं , की कंपनी एक शेयर के पीछे कितना मुनाफा कमा रही हैं | आप दोनों में से किसी भी फॉर्मूले का उपयोग कर सकतें हैं |

 

Dividend Payout Ratio Example

Payout ratio calculate करने के लिए मुख्य रूप से दो चीजों की जरुरत पड़ती हैं , जो की आपको कंपनी की financial statements में मिल जाती हैं | जहाँ dividend आप Cash flow statement में ” cash flow from financing activities “ के section में देख सकतें हैं | वहीँ net income आपको कंपनी की income statement में मिल जाती हैं |

चलिए इसे एक उदहारण की साहयता से समझतें हैं –

मान लीजिये कोई XYZ कंपनी हैं जो की वित्तीय वर्ष 2017-18  के अंत तक रु 10,00,000 का शुद्ध लाभ कमाती हैं , और कंपनी अपने शेयरहोल्डर्स को रु 2,00,000 का dividend भुगतान करती हैं , तो कंपनी का dividend payout ratio क्या होगा ?

Net Income – 10,00,000

Dividend –  2,00,000

Dividend payout ratio  =  Dividend / Net Income

=  ( 2,00,000 / 10,00,000 ) × 100

=  20 %

इसका मतलब हैं , कंपनी XYZ अपनी कमाई का 20 % हिस्सा अपने शेयरहोल्डर्स को dividend के रूप में भुगतान कर रही हैं , जो की एक अच्छी बात हैं |

Generally , आपको इसे manually calculate करने की जरुरत नहीं पड़ती , बल्कि कई website पर ये पहले से ही calculated form में मिल जाता हैं | आप simply ” search engine ” से किसी भी कंपनी का payout ratio पता कर सकते हैं |

 

Dividend Payout Ratio का उपयोग कैसे करें ?

Generally , Dividend payout ratio अलग-अलग कंपनियों के लिए अलग-अलग हो सकता हैं | Dividend payout ratio हमे बताता हैं , की कंपनी अपनी net income का कितने प्रतिशत हिस्सा शेयरहोल्डर्स में बाँट रही हैं , और कितने प्रतिशत हिस्सा retained earnings के तौर पर अपने पास रख रही हैं , जिसे वो future growth में उपयोग कर सकें

अगर किसी वर्ष कंपनी अपने शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड का भुगतान नहीं करती हैं , तो इससे उस वर्ष का dividend payout ratio शुन्य होगा | वहीँ अगर कंपनी अपनी पूरी net income शेयरहोल्डर्स में बाँट देती हैं , तो इससे उस वर्ष का payout ratio 100 % होगा | अलग-अलग कंपनी के हिसाब से payout ratio अलग-अलग हो सकता हैं |

इसलिए जब भी आप किसी कंपनी में निवेश करें , तो पिछले 5-6 वर्षों का payout ratio जरूर पता कर लें |

 

Dividend Yield vs Dividend Payout Ratio

Generally , Dividend yield हमे बताता हैं , की कोई कंपनी अपने current stock price का कितने प्रतिशत cash डिविडेंड के रूप में भुगतान कर रही हैं , इसकी calculation करने के लिए dividend per share को current stock price से भाग दिया जाता हैं | generally , एक high dividend yield अच्छी मानी जाती हैं | लेकिन हमे यह भी ध्यान रखना होगा , की stock price में fluctuations आते ही dividend yield भी घट या बढ़ सकती हैं |

इसलिए यहाँ पर यह भी ध्यान देना होगा , की कंपनी अपनी net income का कितने प्रतिशत हिस्सा डिविडेंड के रूप में भुगतान कर रही हैं , इसे पता करने के लिए dividend payout ratio का उपयोग किया जाता हैं | इसलिए जब भी आप किसी कंपनी में निवेश करें , तो dividend yield के साथ-साथ dividend payout ratio भी जरूर पता कर लें |

 

 

 

 

उम्मीद करतें हैं , इस पोस्ट के माध्यम से दी गयी जानकारी जैसे ( Dividend payout ratio क्या हैं , Dividend payout ratio formula , Dividend payout ratio का कैसे उपयोग करें तथा Dividend yield vs Dividend payout ratio ) इत्यादि , आपके लिए उपयोगी साबित होगी |

अगर आपके पास इस पोस्ट से जुड़े अभी भी कोई सवाल हैं , तो उसे आप हमसे निचे दिए गये comment section में पूंछ सकतें हैं |

 

 

 

 

 

यह भी पढ़ें :-

 

Share your love ❤️
Author
Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *