मुख्य रूप से Investing मैं दो तरीकों से पैसा कमाया जाता हैं , पहला Capital gains और दूसरा हैं Dividend Income . Dividend Income एक Passive Income source हैं | जो आपको तब तक मिलता हैं , जब तक आपके पास उस कंपनी के शेयर्स मौजूद हैं । लेकिन Dividend Income से मुनाफा कमाने के लिए इसके बारे में जानकारी होना बेहद जरुरी हैं |
इसलिए आज के इस article में हम Dividend per share के बारें में बात करने वाले हैं , जैसे Dividend per share क्या हैं , Dividend per share formula , और किसी कंपनी का Dividend per share कैसे निकाला जाता हैं , इत्यादि | इन सभी चीजों को एक उदहारण की साहयता से समझेंगे , तो चलिए शुरू करतें हैं –
Dividend Per Share क्या हैं ?
Dividend Per Share एक Financial metric हैं , जो की किसी वित्तीय वर्ष के अंत तक कंपनी द्वारा दिए गए Annual dividend ( Interim dividend + Final dividend ) को उसके द्वारा जारी किये गए Total no. of Outstanding shares से विभाजित करता हैं , तथा यह पता लगाता हैं , की कोई कंपनी प्रति शेयर अपने शेयरहोल्डर्स को कितना dividend pay कर रही हैं |
इसे short में DPS यानि ( dividend per share ) भी कहा जाता हैं |
Dividend Per Share formula
यहाँ पर Total dividend का अर्थ हैं , वित्तीय वर्ष के अंत तक दिया गया कुल dividend . कई कम्पनियाँ quarterly dividend pay करती हैं , जबकि कुछ कंपनियां half yearly , तो कई कम्पनियाँ ऐसी भी हैं , जो वर्ष के अंत में एक बार final dividend pay करती हैं |
जैसे अगर कोई कंपनी quarterly dividend pay कर रही हैं , तो उसे 4 से multiply कर सकतें हैं , या अगर कोई कंपनी half yearly dividend pay कर रही हैं तो , उसे 2 से multiply करके dividend per share निकाला जा सकता हैं
किसी कंपनी का Dividend Per Share कैसे निकालें ?
Dividend per share निकालने के लिए basically , Annual dividend per share और Total outstanding common shares की जरुरत पड़ती हैं |
Annual dividend per share आप किसी भी कंपनी के Cash Flow Statement में cash flow from financing activities के section में देख सकतें हैं , जबकि Total Outstanding Common Shares आप market cap. को stock की closing price से भाग देकर निकाल सकतें हैं |
Generally , Dividend per share कम्पनियाँ Announce कर देती हैं , इसलिए आपको इसे manually calculate करने की जरुरत नहीं पड़ती | लेकिन इसका Interpretation समझना आपके लिए बेहद जरुरी हैं , चलिए इसे एक उदहारण की साहयता से समझतें हैं –
Dividend Per Share Example
मान लजिए कोई XYZ कंपनी हैं , जो की 31 mar 2018 तक अपने शेयरहोल्डर्स को रु 1,40,000 dividend के रूप में भुगतान करती हैं , और कंपनी के पास at the end of period साधारण शेयरों की संख्या हैं 1,20,000 @ 10 each
तो dividend per share हुआ ,
Annual dividend – 1,40,000
Total Outstanding common shares – 1,20,000 @ 10 each
Dividend Per Share = Annual Dividend paid / Total Outstanding common shares
= 1,40,000 / 1,20,000
= 1.16 per share
इस तरह आप किसी भी कंपनी का dividend per share निकाल सकतें हैं |
उम्मीद करतें हैं , इस पोस्ट के माध्यम से दी गयी जानकारी जैसे ( Dividend Per Share क्या हैं , Dividend Per Share formula , किसी कंपनी का Dividend per share कैसे निकालें ) इत्यादि , आपके लिए उपयोगी साबित होगी |
अगर आपके पास इस पोस्ट से जुड़े अभी भी कोई सवाल हैं , तो उसे आप हमसे निचे दिए गए comment section में पूंछ सकतें हैं |