Breaking News: इस सोलर कंपनी को मिला 520 करोड़ का आर्डर, Gensol Engineering

Gensol Engineering ने महाराष्ट्र में एक बड़े सोलर PV प्रोजेक्ट के लिए EPC कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया है, जिसकी कीमत 520 करोड़ है, बीतें गुरुवार को कंपनी का शेयर 0.43 की गिरावट के भाव पर बंद हुआ , फ़िलहाल कंपनी का CMP 878 हैं ।

 

क्या हैं पूरी जानकारी –

कंपनी ने शेयर बाजार को जानकारी दी हैं , की उसे महाराष्ट्र के एक power generation utility से अब तक का सबसे बड़ा turnkey EPC कॉन्ट्रैक्ट मिला है। यह प्रोजेक्ट, जिसकी वैल्यू 520 करोड़ है, महाराष्ट्र में 500 एकड़ पर फैला हुआ हैं , यह एक 100 MWAC/135 MWp ground-mount सोलर PV पावर प्रोजेक्ट का विकास करेगा।

जिसका मतलब है की यह प्रोजेक्ट सोलर एनर्जी को बिजली में बदलने के लिए photovoltaic (PV) पेनल्स का उपयोग करेगा। प्रोजेक्ट का आकार 100 MWAC (Megawatt Alternating Current) / 135 MWp (Megawatt peak) है, जो की इसकी मैक्सिमम कैपेसिटी को दर्शाता है।

Gensol का रोल प्रोजेक्ट पूरे lifecycle को कवर करता है, land acquisition से लेकर operational management तक, जिसमे प्लांट के switchyard और transmission infrastructure के मेंटेनेंस के लिए तीन साल की commitment भी शामिल है।

 

सीईओ का बयान –

Mr. Ali Imran Naqvi, ने कहा की , यह प्रोजेक्ट Gensol के end-to-end सोलर सोलूशन्स के प्रोवाइडर के रूप में विश्वास को दर्शाता है, यह भारत के clean energy transition और decarbonized future में एक critical role प्ले करेगा।

 

 

 

यह भी पढ़ें – JBM Auto और जिंदल का स्टील का दांव! 500 इलेक्ट्रिक बसों का ऑर्डर, किस्मत चमकाएगा ये दांव

7500 करोड़ की बम्पर डील , शेयर खरीदने को टूट पड़े निवेशक

बड़ी खबर,इरकॉन इंटरनेशनल को मिला बड़ा कॉन्ट्रैक्ट, ऑर्डर बुक हुआ मजबूत!

निवेशकों के लिए बड़ी खबर , इस कंपनी को मिला असम सरकार से 364 करोड़ का आर्डर

KEC International को मिले 1004 करोड़ के नए ऑर्डर्स , शेयरों में तेजी

( डिस्क्लेमर : ये आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है और इसे किसी भी तरह की इन्वेस्टमेंट सलाह नहीं माना जाना चाहिए। कोई भी इन्वेस्टमेंट का फैसला लेने से पहले किसी फाइनेंशियल एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। )

Share your love ❤️
Author
Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *