कंपनी ने शेयर बाजार को जानकारी दी हैं , की उसे PM-eBus सेवा के अंतर्गत 7500 करोड़ का आर्डर मिला हैं , जिसके अंतर्गत 1,390 इलेक्ट्रिक bus प्रोक्योरमेंट, सप्लाई, ऑपरेशन, और मेंटेनेंस शामिल है। आज कंपनी का शेयर अपने पिछले बंद भाव से 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 1877 के भाव पर खुला , इंट्राडे के दौरान यह 2060 के स्तर तक गया, मौजूदा समय में यह 2004 के भाव पर कारोबार कर रहा हैं ।
क्या हैं पूरी जानकारी –
JBM Ecolife Mobility Private Limited, जो की JBM Auto Limited की सब्सिडियरी है, कंपनी को Convergence Energy Services Limited से PM-eBus सेवा स्कीम के अंतर्गत एक बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिला है, इस कॉन्ट्रैक्ट में लगभग 65% ज़रुरत के मुताबिक 1,390 इलेक्ट्रिक बसों की प्रोक्योरमेंट, सप्लाई, ऑपरेशन, और मेंटेनेंस शामिल है।
इस कॉन्ट्रैक्ट की कीमत ₹7,500 करोड़ के आसपास है, जो अगले 12-18 महीने में पूरा किया जाना है।
आपको बता दें , JBM Ecolife Mobility का काम इन इलेक्ट्रिक बसों के ऑपरेशन के लिए ज़रूरी अलाइड इलेक्ट्रिक और सिविल इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास करना भी शामिल है।
यह भी पढ़ें – बड़ी खबर,इरकॉन इंटरनेशनल को मिला बड़ा कॉन्ट्रैक्ट, ऑर्डर बुक हुआ मजबूत!
निवेशकों के लिए बड़ी खबर , इस कंपनी को मिला असम सरकार से 364 करोड़ का order
अडानी के इस शेयर पर बड़ी खबर आते ही , शेयरों में तेजी ,खरीदने की मची होड़ ,AGEL News
सरकार का HAL को बड़ा ऑर्डर! इन्वेस्टर्स के लिए तगड़ी कमाई का मौका
( डिस्क्लेमर : ये आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है और इसे किसी भी तरह की इन्वेस्टमेंट सलाह नहीं माना जाना चाहिए। कोई भी इन्वेस्टमेंट का फैसला लेने से पहले किसी फाइनेंशियल एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। )