बड़ी खबर है की इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड को NHIDCL से एक मेजर इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट के लिए (Letter of Award) मिला है , बीतें पिछले पांच ट्रेडिंग सेशन से कंपनी का शेयर गिरावट का सामना कर रहा था , जहा 2 फीसदी की गिरावट देखी गयी , वहीँ पिछले 1 महीने के दौरान शेयर 3 फीसदी गिरा हैं , अब कंपनी को लेकर बड़ी खबर आयी हैं , जहाँ से कंपनी के शेयरों मैं बढ़ोतरी देखने को मिल सकती हैं , चलिए विस्तार से जानते हैं , क्या हैं पूरी खबर –
क्या हैं आर्डर –
कंपनी ने शेयर बाजार को जानकारी दी हैं, की उसे NHIDCL से एक मेजर इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट के लिए (Letter of Award) मिला है, इस प्रोजेक्ट का नाम “Twin Tube Uni-directional Aizawl Bypass Tunnel” हैं , इसमें दो tube वाला टनल शामिल है। यह प्रोजेक्ट मिजोरम के Sairang – Phaibawk पर स्थित नेशनल हाईवे 6 में स्थित है।
इरकॉन इंटरनेशनल को एक 2.5 किलोमीटर लम्बा टनल और उस टनल तक पहुँचने वाले सडकों का निर्माण करना है, जो की 2.1 किलोमीटर लम्बी हैं । ये प्रोजेक्ट EPC Mode, यानी (Engineering, Procurement, और Construction) basis पर किया जायेगा।
इस पुरे कॉन्ट्रैक्ट की वैल्यू 630.66 करोड़ हैं , और इसे पूरा करने के लिए 36 महीने, यानी 3 साल का समय दिया गया है।
कैसा रहा शेयरों का प्रदर्शन –
बीतें पिछले 6 महीनो के दौरान शेयरों में 52 फीसदी की बढ़त देखी गयी हैं , वहीँ पिछले एक साल के दौरान यह 300 फीसदी से अधिक चढ़ चूका हैं ।
यह भी पढ़ें – निवेशकों के लिए बड़ी खबर , इस कंपनी को मिला असम सरकार से 364 करोड़ का आर्डर
अडानी के इस शेयर पर बड़ी खबर आते ही , शेयरों में तेजी ,खरीदने की मची होड़
10 नए विमान, 685 करोड़ की बचत! क्या स्पाइसजेट बनने जा रहा है अगला मल्टीबैगर
सरकार का HAL को बड़ा ऑर्डर! इन्वेस्टर्स के लिए तगड़ी कमाई का मौका
निवेशकों के लिए बड़ी खबर , इस कंपनी को मिला असम सरकार से 364 करोड़ का आर्डर
( डिस्क्लेमर : ये आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है और इसे किसी भी तरह की इन्वेस्टमेंट सलाह नहीं माना जाना चाहिए। कोई भी इन्वेस्टमेंट का फैसला लेने से पहले किसी फाइनेंशियल एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। )