LIC को आयकर विभाग से मिले दो नोटिस, मांगा ₹3529 करोड़ का टैक्स; शेयर पर कितना असर

LIC को आयकर अधिकारियों से जुड़ी एक आयकर मांग के ऑर्डर मिले हैं। ये ऑर्डर्स मुंबई के आयकर अधिकारी द्वारा जारी किए गए थे। कंपनी का यह कहना हैं कि वह इन ऑर्डर्स के खिलाफ एक अपील दाखिल करेगी। यह अपील मुंबई के कमिश्नर  के सामने दी गई निर्धारित समय सीमाओं के अंतर्गत की जाएगी।

 

भारतीय जीवन बिमा निगम ( LIC ) –

कंपनी ने शेयर बाजार को सार्वजनिक रूप से सूचित कर दिया हैं , की  उन्हें आयकर अधिकारियों से जुड़ी  आयकर मांग को लेकर 3529 करोड़ के  2 नोटिस मिले हैं। ये नोटिस  मुंबई के आयकर अधिकारी द्वारा जारी किए गए थे। इस बारें मैं कंपनी का कहना हैं , की इन ऑर्डर्स के खिलाफ एक अपील दाखिल करेगी। यह  मुंबई के कमिश्नर  के सामने दी गई निर्धारित समय सीमाओं के अंतर्गत की जाएगी।

कंपनी का कहना हैं , की इन आयकर नोटिस के कारण कंपनी के वित्तीय, कार्य, या अन्य गतिविधियों पर कोई मौल्यांकित प्रभाव नहीं रहा है।

 

शेयरों पर असर –

आयकर अधिकारियों की तरफ से मिले नोटिस का कंपनी के शेयरों कुछ ख़ास असर देखने को नहीं मिला हैं , BSE पर सुबह शेयर अपने पिछले बंद भाव से गिरावट के साथ 830.50 के भाव पर खुला और 826.55 के लो तक गया ।

 

 

 

 

 

यह भी पढ़ें :- Maruti Suzuki पर आयी बड़ी खबर शेयर पर रहेगी नज़र !

 

Share your love ❤️
Author
Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *