KEC International को मिले 1004 करोड़ के नए ऑर्डर्स , शेयरों में तेजी

ग्लोबल इंफ्रास्ट्रक्चर EPC मेजर और RPG ग्रुप की कंपनी, KEC International, ने अलग-अलग बिज़नेस में 1,004 करोड़ के नए ऑर्डर्स प्राप्त किये । आज कंपनी का शेयर अपने पिछले बंद भाव से 1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 670 के भाव पर खुला , वहीँ इंट्राडे के दौरान यह 680 के भाव तक गया , मौजूदा समय में यह 672 के भाव पर कारोबार कर रहा हैं । पिछले 1 साल महीने के दौरान यह 43 फीसदी से अधिक बढ़ चूका हैं ।

 

क्या हैं पूरी जानकारी –

KEC International, जो की ग्लोबल इंफ्रास्ट्रक्चर EPC (Engineering, Procurement, and Construction) मार्किट लीडर है,कंपनी ने शेयर बाजार को जांनकारी दी हैं , की उसे अलग-अलग बिज़नेस सेगमेंट से 1004 करोड़ के नए ऑर्डर्स मिले हैं , चलिए विस्तार से जानते हैं –

Transmission & Distribution- सेक्टर में, कंपनी ने भारत में ट्रांसमिशन लाइन्स, सब्स्टेशन्स, और अंडरग्राउंड केबलिंग बनाने के लिए comprehensive ऑर्डर्स प्राप्त किये हैं। साथ ही, अमेरिका में टावर्स, हार्डवेयर, और पोल्स सप्लाई करने के कॉन्ट्रैक्ट्स भी बढ़ाएं हैं ।

Civil- सेगमेंट में भारत में एक renowned real estate developer से रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट के लिए आर्डर प्राप्त किया है।

Railways – सेगमेंट में कंपनी को भारत में speed upgradation के लिए 2 x 25 kV Overhead Electrification (OHE) और इससे जुड़े कामों के लिए कॉन्ट्रैक्ट मिला है। 

Cables – सेगमेंट में, कंपनी ने कंडक्टर्स और केबल्स सप्लाई करने के लिए ऑर्डर्स प्राप्त किये हैं, जिसमे एक reputed government utility से पावर ट्रांसमिशन कंडक्टर्स (ACSR and AL-59) के लिए पहला ऑर्डर्स भी शामिल है ।

 

सीईओ का बयान –

कंपनी के MD और CEO Mr. विमल केजरीवाल ने कहा हैं , की ये नए ऑर्डर्स उनकी कंपनी की long-term स्ट्रेटेजी के अनुरूप हैं , ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर में ऑर्डर्स का लगातार मिलना कंपनी की आर्डर बुक को मजबूती देता है। सिविल बिज़नेस सेगमेंट ने रेजिडेंशियल सेक्टर में अपनी जगह को और भी मज़बूत बनाया है। इन सभी ऑर्डर्स के साथ, कंपनी का YTD आर्डर बुक लगभग 17,500 करोड़ तक पहुँच गया है, जो की काफी प्रभावशाली है। यह दिखाता है की कंपनी ने साल के शुरुआत से लेकर अब तक कितने ऑर्डर्स प्राप्त किये हैं और उनका मूल्य क्या है।

 

 

यह भी पढ़ें – Breaking News: इस सोलर कंपनी को मिला 520 करोड़ का आर्डर, Gensol Engineering

JBM Auto और जिंदल का स्टील का दांव! 500 इलेक्ट्रिक बसों का ऑर्डर, किस्मत चमकाएगा ये दांव

7500 करोड़ की बम्पर डील , शेयर खरीदने को टूट पड़े निवेशक

बड़ी खबर,इरकॉन इंटरनेशनल को मिला बड़ा कॉन्ट्रैक्ट, ऑर्डर बुक हुआ मजबूत!

( डिस्क्लेमर : ये आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है और इसे किसी भी तरह की इन्वेस्टमेंट सलाह नहीं माना जाना चाहिए। कोई भी इन्वेस्टमेंट का फैसला लेने से पहले किसी फाइनेंशियल एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। 

Share your love ❤️
Author
Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *