Maharashtra Seamless Limited : एक साल में दोगुना हुआ शेयर का भाव , अब मिला करोडो का आर्डर !

Maharashtra Seamless Limited- कंपनी ने शेयर बाजार को भेजी गयी जानकारी में बताया हैं , की उसे ONGC से एक बड़ा कॉन्ट्रेक्ट मिला हैं , जिसकी कुल वैल्यू 674 करोड़ हैं , इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत Casing seamless pipes की सप्लाई की जानी हैं –

 

क्या है  पूरी जानकारी –

Maharashtra Seamless Limited को ONGC से एक बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिला हैं। जिसकी कुल वैल्यू 674 करोड़ हैं । इस आर्डर के तहत कंपनी को ONGC को Casing seamless pipes की सप्लाई करनी हैं , इस आर्डर को पूरा करने के लिए कंपनी को 44 हफ़्तों का समय दिया गया हैं ।

 

कैसा रहा शेयरों का प्रदर्शन –

बीतें पिछले 6 महीनों के दौरान कंपनी के शेयरों मैं 33 फीसदी की तेजी आयी हैं , जबकि पिछले 1 साल के दौरान यह निवेशकों की सम्पति दोगुनी कर चूका हैं , वहीँ पिछले 5 सालों के दौरान यह 3 गुना बढ़ चूका हैं ।

 

 

यह भी पढ़ें – Dividend Bonanza : ये कंपनी दे रही हैं , 125 फीसदी का डिविडेंड , रिकॉर्ड डेट नज़दीक

Ion Exchange (India) Limited : इस कंपनी को मिला 250 करोड़ का आर्डर , कल दिखेगा शेयरों पर एक्शन

Gandhar Oil Refinery : 6 महीने से गिर रहा था शेयर , अब कंपनी को मिला करोड़ों का आर्डर

( डिस्क्लेमर : ये आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है और इसे किसी भी तरह की इन्वेस्टमेंट सलाह नहीं माना जाना चाहिए। कोई भी इन्वेस्टमेंट का फैसला लेने से पहले किसी फाइनेंशियल एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। 

Share your love ❤️
Author
Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *