Ion Exchange (India) Limited : इस कंपनी को मिला 250 करोड़ का आर्डर , कल दिखेगा शेयरों पर एक्शन

Ion Exchange (India) Limited, ने शेयर बाजार को दी जानकारी मैं बताया हैं , की उसे Material Construction, UAE से एक बड़ा आर्डर मिला हैं , इस आर्डर के तहत एक desalinated पानी यूनिट प्रोजेक्ट का निर्माण शामिल है जो नार्थ अफ्रीका में स्थित होगा। इस पुरे प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए 7 महीनो का समय दिया गया हैं ।

 

Desalinated water unit project –

Ion Exchange (India) Limited  ने शेयर बाजार को दी जानकारी मैं बताया हैं , की उसे Material Construction, UAE से एक बड़ा आर्डर मिला हैं , इस आर्डर के तहत एक desalinated पानी यूनिट प्रोजेक्ट का निर्माण शामिल है जो नार्थ अफ्रीका में स्थित होगा।

 

क्या हैं डील -Ion Exchange engineering को मैन्युफैक्चरिंग, डिलीवरी, इरेक्शन की सुपरविशन, कमीशनिंग, और स्टार्ट-अप का काम सौंपा गया हैं ।

प्रोजेक्ट की डेडलाइन – इस पुरे प्रोजेक्ट को इंजीनियरिंग अप्रूवल मिलने की तिथि से 7 महीनों के भीतर पूरा किया जाना हैं ।

प्रोजेक्ट की लागत – इस पुरे प्रोजेक्ट को पूरा करने की लागत 250.65 करोड़  हैं।

 

कैसा रहा शेयरों का प्रदर्शन –

आज कंपनी का शेयर अपने पिछले बंद भाव से 1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 522 के भाव पर खुला , इंट्राडे के दौरान 538 के भाव तक गया , और कारोबारी सत्र के अंत के दौरान यह 2 फीसदी की बढ़त के साथ यह 529 के भाव पर बंद हुआ। बता दें , पिछले 1 महीने के दौरान शेयर ने 8 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की हैं , वहीँ पिछले एक साल के दौरान इसने 56 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया हैं।

 

 

यह भी पढ़ें – Gandhar Oil Refinery : 6 महीने से गिर रहा था शेयर , अब कंपनी को मिला करोड़ों का आर्डर

Alphageo (India) Limited : इस कंपनी को मिला Oil India से बड़ा आर्डर ,12 फीसदी भागा यह शेयर

Tata Power पर आयी बहुत बड़ी अपडेट

BEL: इस नवरत्न डिफेन्स PSU स्टॉक पर आयी बड़ी खबर

इस कंपनी ने तोड़ दिए सभी रिकॉर्ड ! डिविडेंड के नाम पर दिया इतना पैसा , आप भी हो जायेंगे खुश

( डिस्क्लेमर : ये आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है और इसे किसी भी तरह की इन्वेस्टमेंट सलाह नहीं माना जाना चाहिए। कोई भी इन्वेस्टमेंट का फैसला लेने से पहले किसी फाइनेंशियल एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। )

 

Share your love ❤️
Author
Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *