Operating profit meaning in Hindi | Operating profit vs Gross profit vs Net profit

किसी business में निवेश करने से पहले सबसे पहला काम होता हैं , कंपनी की profitability को पता करना | कंपनी जितनी ज्यादा profitable होगी , आपको आपके निवेश पर उतना ही ज्यादा Return मिलेगा |

इससे पिछले article में हमने Gross profit Margin के बारें में जाना था | जहाँ हमने ये बताया था , की gross profit margin क्या हैं , कैसे आप इस ratio की मदद से कंपनी की profitability को check कर सकतें , और इसकी तुलना उसके competitors से कर सकतें हैं |

आज के इस article में हम operating profit के बारें में जानने वाले हैं , जैसे operating profit क्या हैं , operating profit formula , तथा यह operating profit इतना क्यों मह्त्वपूर्ण हैं , किसी business और किसी निवेशक के लिए , इत्यादि | तो चलिए शुरू करतें हैं –

 

Operating Profit क्या हैं ?

Operating profit वह राशि हैं , जो किसी कंपनी के core operations से प्राप्त होती हैं | इसमें सभी तरह के direct और operating expenses जैसे ( कच्चे माल की खरीद , salary , Rent , Bills , electricity , wages , administrative expenses , depreciation & amortization ) घटाने के बाद प्राप्त होती हैं | इसे EBIT यानि ( Earnings before interest and taxes ) भी कहा जाता हैं |

ध्यान दें , इसमें Interest और taxes को शामिल नहीं किया जाता हैं | Operating profit किसी भी निवेशक और कंपनी दोनों के लिए मह्त्वपूर्ण साबित हो सकता हैं , क्योंकि यह कंपनी के Management Efficiency के बारें बताता हैं |

ध्यान दें , ” operating profit “ calculate करतें समय हमेशा core operations से प्राप्त हुई आय को ही लिया जाता हैं | इसमें किसी भी प्रकार की other income जैसे ( sale of fixed assets , dividend received ) इत्यादि , को शामिल नहीं किया जाता |

 

Operating Profit Formula

 

operating profit formula

 

यहाँ पर Revenue का अर्थ हैं , Net sales . किसी भी कंपनी का operating profit calculate करने के लिए net sales में से COGS यानि ( Cost of goods sold ) को घटाया जाता हैं | ध्यान दें , COGS वो direct expenses हैं , जो सीधे product को produce करने से लेकर जुड़े हुए हैं | इसके बाद इसमें से सभी तरह के operating expenses को घटाया जाता हैं , इस प्रकार हमे कंपनी का operating profit मिल जाता हैं |

इसे आप इस तरह भी calculate कर सकतें हैं –

Operating Profit =  Net Profit + Interest expenses + Taxes 

 

Operating Profit Example

किसी भी कंपनी का operating profit कैसे calculate किया जाता हैं , चलिए इसे एक उदहारण की साहयता से समझतें हैं | इस तरह आप किसी भी कंपनी का operating profit पता कर सकतें हैं |

मान लीजिये एक ABC कंपनी हैं , जो की laptop तैयार करने का काम करती हैं | कंपनी ABC वित्तीय वर्ष 2017 के दौरान रु 12,00,000 की Net sales करती हैं , जिसमे से कंपनी का COGS – 5,00,000 , operating expenses – 2,50,000 , depreciation and amortization – 1,50,000 हैं | इसके अलावा वित्तीय वर्ष 2017 के दौरान कंपनी को dividend से होने वाली income – 1,00,000  , तो अब कंपनी का operating profit क्या होगा ?

Net sales –  12,00,000
COGS –  5,00,000
Operating expenses –  2,50,000
Depreciation and amortization –  1,50,000
Dividend Received –  1,00,000

जैसा की हम जानते हैं , की operating profit में हमेशा कंपनी के core operations से प्राप्त हुई आय को ही लिया जाता हैं , न की other income को , इस प्रकार –

Operating Profit =  Net sales − COGS − Operating expenses − Depreciation & Amortization 

=  12,00,000 − 5,00,000 − 2,50,000 − 1,50,000
=  3,00,000

 

आप देख सकतें हैं , की कंपनी ABC का operating profit रु 3,00,000 हैं , इस तरह आप किसी भी कंपनी का operating profit निकाल सकतें हैं | लेकिन ध्यान दें , EBIT में other income को शामिल किया जाता हैं , जबकि operating profit में ऐसा नहीं हैं |

 

Operating Profit vs Gross Profit vs Net Profit

Gross profit , operating profit और Net profit , ये तीनो ही profitability metric किसी भी कंपनी के लिए बेहद मायने रखतें हैं , ऐसा इसलिए क्योंकि ये तीनो ही profitability metric कंपनी के profit को अलग-अलग level पर दर्शातें हैं , चलिए जानते हैं कैसे –

Gross Profit –

Gross profit एक महत्वपूर्ण profitability metric हैं , जो की किसी भी निवेशक के लिए महतवपूर्ण साबित हो सकता हैं | Gross profit calculate करने के लिए Revenue में से Direct expenses को घटाया जाता हैं | Direct expenses वो होतें हैं , जो किसी product को produce करने से लेकर जुड़े हुए हैं , जैसे ( कच्चे माल की खरीद , labour cost ) इत्यादि | इसे gross income भी कहा जाता हैं | ध्यान दें , इसमें operating expenses को शामिल नहीं किया जाता |

 

Operating Profit –

Operating profit एक ऐसा profitability metric हैं , जो की operation related खर्चों को ध्यान में रखकर निकाला जाता हैं | Operating profit किसी भी कंपनी के management efficiency के बारें में बताता हैं , की कंपनी का management कितना efficiently operations को manage कर रहा हैं , ध्यान दें , operating profit में interest और taxes को शामिल नहीं किया जाता |

 

Net Profit –

Net profit , calculate करतें समय Revenue में से सभी तरह के खर्चे , जैसे ( Direct expenses , operating expenses ) को घटाया जाता हैं , जिससे पता चलता हैं , की कंपनी जितना कमा रही हैं , उसमे से कितना profit के तौर पर अपने पास बचा के रख पा रही हैं |

Generally , Net profit आपको calculate करने की जरुरत नहीं पड़ती , बल्कि आपको ये पहले से ही Income statement की bottom line में मिल जाता हैं |

 

 

 

उम्मीद करतें हैं , इस पोस्ट के माध्यम से दी गयी जानकारी , जैसे ( Operating profit क्या हैं , Operating profit formula , Operating profit calculation ) इत्यादि , आपके लिए उपयोगी साबित होगी |

अगर आपके पास इस पोस्ट से जुड़े अभी कोई सवाल हैं , तो उसे आप हमसे निचे दिए गयें comment section में पूंछ सकतें हैं |

 

 

 

 

 

यह भी पढ़ें :-
Share your love ❤️
Author
Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *