Return on Assets in Hindi | ROA Meaning in Hindi

नमस्कार दोस्तों , आज के इस article में हम ROA के बारें में जानने वाले हैं , जैसे ROA क्या हैं , ROA formula , ROA कैसे calculate किया जाता हैं ? इत्यादि , तो चलिए शुरू करतें हैं –

 

ROA क्या हैं ?

ROA एक profitability ratio हैं , जिसका अर्थ हैं ” Return on Assets “ . ROA हमे बताता है , की कोई कंपनी अपने assets का कितने अच्छे से उपयोग कर रही हैं , और उसपे कितना return generate कर रही हैं | कोई कंपनी जब मुनाफा कमाती हैं , तो वो अपने assets के जरिये ही मुनाफा कमाती हैं | वो assets कुछ भी हो सकतें हैं , जैसे land & building , plant & machinery इत्यादि |

दरअसल इन assets का किसी कंपनी द्वारा जितने अच्छे से उपयोग किया जायेगा , उसका मुनाफा उतना ही बेहतर होगा |

तो Return on assets हमे यही बताता हैं , की कोई कंपनी जिन assets का उपयोग करके मुनाफा कमा रही हैं , वो actual में उन assets पर कितना return generate कर रही हैं |

ध्यान दें , Return on Assets हमेशा प्रतिशत में निकाला जाता हैं |

 

Return on Assets Formula

 

Return on Assets formula

 

यहाँ पर Net Income का अर्थ हैं , कंपनी के सभी तरह के खर्चे , जैसे operating expenses , taxes , और interest घटाने के बाद बची हुई आय | इसे आप किसी भी कंपनी की Income statement में bottom line में देख सकतें हैं |

जबकि Average total assets के लिए आपको कंपनी की balance sheet को देखना पड़ता हैं | यहाँ पर average total assets से अर्थ हैं , Current year और previous year के total assets का average .

किसी भी कंपनी के लिए ROA कैसे निकाला जाता हैं , चलिए इसे एक उदहारण की साहयता से समझतें हैं –

 

Return on Assets Example

मान लीजिये एक ABC कंपनी हैं , जो की laptop बनाने का काम करती हैं , वित्तीय वर्ष 2017 के दौरान कंपनी कुल मुनाफा कमाती हैं , रु 80,000 , इसके अलावा कंपनी के पास वित्तीय वर्ष 2016 और 2017 के total assets हैं , 6,00,000 और 8,00,000 , तो ROA क्या होगा ?

यहाँ पर ,

Average Total Assets = ( 6,00,000 + 8,00,000 ) / 2

=  7,00,000

इस प्रकार  ROA हुआ ,

ROA =  ( 80,000 / 7,00,000 ) ∗ 100

=  11.4 %

इस तरह किसी भी कंपनी का ROA निकाला जा सकता हैं , लेकिन आपको इसे manually calculate करने की जरुरत नहीं पड़ती , बल्कि  आपको ये पहले से ही calculated form में मिल जाता हैं | आप Moneycontrol website पर किसी भी कंपनी का ROA पता कर सकतें हैं |

 

ROE vs ROA in Hindi

ROE और ROA दोनों ही profitability ratio हैं , लेकिन इसके बावजूद दोनों एक दूसरे से काफी अलग हैं , आइये जानते हैं कैसे ?

ROE –

ROE यानि Return on equity , हमे कंपनी की profitability के बारें में बताता हैं | लेकिन Investor के point of view से | इसमें कंपनी के net profit को total equity से भाग दिया जाता हैं , तथा यह पता लगाया जाता हैं , की कंपनी शेयरहोल्डर्स के पैसों पर कितना मुनाफा कमा रही हैं |

ध्यान दें , ROE में total equity को शामिल किया जाता हैं , जिसका अर्थ हैं कंपनी की Book value , इसमें किसी प्रकार का कोई debt शामिल नहीं होता |

 

ROA –

ROA यानि Return on Assets , ये ratio भी हमे कंपनी की profitability के बारें में बताता हैं , की कंपनी अपने assets का कितने अच्छे से उपयोग करके उसपे कितना मुनाफा कमा रही हैं | ROA calculate करतें समय net profit को average total assets से भाग दिया जाता हैं | यहाँ पर total assets से अर्थ हैं , Equity + Liabilities .

 

 

 

उम्मीद करतें हैं , इस पोस्ट के माध्यम से दी गयी जानकारी जैसे ( ROA क्या है , ROA formula , ROA example , ROE vs ROA ) इत्यादि , आपके लिए उपयोगी साबित होगी |

अगर आपके पास इस पोस्ट से जुड़े अभी भी कोई सवाल हैं , तो उसे आप हमसे निचे दिए गयें comment section में पूंछ सकतें है |

 

 

 

 

 

यह भी पढ़ें :-
Share your love ❤️
Author
Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *