तिमाही नतीजे का सिलसिला शुरू हो चुका है , एक के बाद एक कंपनी अपने तिमाही नतीजे पेश कर रही है , आज यानी बुधवार को honasa consumer Ltd ने एक्सचेंज को भेजी गई अपनी रिपोर्ट में तिमाही नतीजे जारी कर दिए है , कंपनी का राजस्व सालाना तौर पर 21 फीसदी से बढ़कर 496 करोड़ हो गया , जो की पिछले साल समान अवधि में 410 करोड़ था | आज कंपनी का शेयर 4 फीसदी गिरावट के साथ 352.10 के भाव पर बंद हुआ , इंट्राडे में यही शेयर 383.80 तक गया था | कंपनी का मार्किट कैप 11,328 करोड़ है |
कैसे रहे तिमाही नतीजे ?
सितम्बर तिमाही में कंपनी का राजस्व 21 फीसदी की रफ़्तार से बढ़कर 496 हो गया , जो की पिछले साल समान अवधि में 410 करोड़ था | वही कंपनी का मुनाफा 94 फीसदी की रफ़्तार से बढ़कर 29 करोड़ हो गया है , जो की पिछले साल समान अवधि में 15 करोड़ था , इसके अलावा कंपनी का EBITDA 40 करोड़ रहा |
इसके अलावा सितम्बर छमाही में कंपनी ने 33 फीसदी की बढ़त के साथ 961 करोड़ का राजस्व प्राप्त किया , जो की पिछले साल समान अवधि में 722 करोड़ था , वही कंपनी का मुनाफा 1377 फीसदी की रफ़्तार से बढ़कर 54 करोड़ पर पहुंच गया , इसके अलावा कंपनी का EBITDA साल दर साल 400 फीसदी की बढ़त के साथ 70 करोड़ रहा |
यह भी पढ़ें :- Stocks to BUY : पैसा छापने की मशीन है ये शेयर्स ( Cipla, NTPC, SBI Card,) एक्सपर्ट्स ने कहा फटाफट खरीद लो – Stock price target
(डिस्क्लेमर : इस ब्लॉग पर दिए गए सुझाव या किसी भी प्रकार की सलाह ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं , निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से जरूर सलाह लें )