198 फीसदी बढ़ी इस कंपनी की आय , 1 साल में दिया 264 फीसदी का बम्पर मुनाफा , शेयरों पर रहेगी नज़र

तिमाही नतीजों का सिलसिला शुरू हो गया हैं , ZEN TECHNOLOGIES LTD. ने एक्सचेंज फाइलिंग्स में जानकारी दी हैं , की कंपनी का आय समाप्त तिमाही में साल दर साल 198 फीसदी बढ़कर 98 करोड़ तक पहुँच गयी हैं , जो की पिछले साल इसी तिमाही में 33 करोड़ थी , यही नहीं पिछली तिमाही के मुकाबले भी कंपनी की आय में 53 फीसदी की जबरदस्त बढ़ोतरी हुई हैं । आपकी जानकारी के लिए बता दें , बीतें गुरुवार को कंपनी का शेयर अपने पिछले बंद भाव से 2 फीसदी की बढ़त के साथ 720.25 के भाव पर खुला , और इंट्राडे में यह शेयर 729 के भाव तक गया , कारोबारी के सत्र के अंत के दौरान कंपनी के शेयर 2.73 फीसदी की बढ़त के साथ 726.35 के भाव पर बंद हुआ ।

 

कैसे रहे तिमाही नतीजें –

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग्स में जानकारी दी हैं की उसकी आय साल दर साल 198 फीसदी बढ़कर 98 करोड़ तक पहुंच गयी हैं , जो की की पिछले साल इसी तिमाही में 33 करोड़ थी , यही नहीं पिछली तिमाही के मुकाबले भी कंपनी की आय में 53 फीसदी की जबरदस्त बढ़ोतरी हुई हैं , वही बात करें कंपनी के मुनाफे के बारें में , तो यह पिछली तिमाही में 7.6 करोड़ था , जो की अब 318 फीसदी बढ़कर 32 करोड़ हो गया हैं , वही पिछली तिमाही के मुकाबले भी कंपनी के मुनाफे में 83 फीसदी की बढ़त हुई हैं , जी की पिछली तिमाही में 17 करोड़ था ।

 

कैसा रहा शेयरों का प्रदर्शन –

पिछले 6 महीनो में कंपनी ने 16 फीसदी का रिटर्न  दिया हैं , वही पिछले एक साल में कंपनी ने अपने निवेशकों को 264 फीसदी का बम्पर रिटर्न कमा के दिया हैं , करीब एक साल पहले 27/01/2023 को कंपनी का शेयर अपने 52 वीक लौ  188 के भाव पर कारोबार कर रह था , तक से लेकर अब तक यह अपने निवेशकों को 288 फीसदी का बम्पर रिटर्न कमा के दे चूका हैं ।

 

 

 

(डिस्क्लेमर : इस ब्लॉग पर दिए गए सुझाव या किसी भी प्रकार की सलाह ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं , निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से जरूर सलाह लें )

 

 

यह भी पढ़ें – इस कंपनी ने शुरू किया इथेनॉल प्रोडक्शन , शेयरों पर रहेगी नज़र! AABL

Share your love ❤️
Author
Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *