इस कंपनी ने शुरू किया इथेनॉल प्रोडक्शन , शेयरों पर रहेगी नज़र! AABL

Associated Alcohols & Breweries Limited (AABL), ने  शनिवार को एक्सचेंज फाइलिंग्स में बताया हैं , की उनका नया इथेनॉल प्लांट जो बरवाड़ा , इंदौर के पास स्थित हैं , का कमर्शियल प्रोडक्शन शुरू हो गया हैं । यह इथेनॉल प्लांट जिसकी कैपेसिटी 130 KLPD ( kilo litres per day ) ने लगभग रु 150 करोड़ की लागत  से अपने ऑपरेशन्स को शुरू कर दिया हैं ।

बीतें शुक्रवार को AABL का शेयर अपने पिछले बंद भाव से बढ़त के साथ 522 पर खुला , और इंट्राडे में यह शेयर 528.30 तक गया , और 52 वीक हाई बनाया , कारोबारों सत्र के अंत में यह शेयर 2.21 फीसदी की गिरावट के साथ 509.10 के भाव पर बंद हुआ । AABL का मार्किट कैप 920.41 करोड़ हैं ।

 

प्लांट का Inauguration और इसकी कैपेसिटी डिटेल्स –

Associated Alcohols & Breweries Limited (AABL) जो की शराब बनाने की इंडस्ट्री में एक प्रमुख खिलाड़ी हैं , ने ये घोषणा की हैं उनका नया इथेनॉल प्लांट जो बरवाड़ा , इंदौर के पास स्थित हैं , का कमर्शियल प्रोडक्शन शुरू हो गया हैं । यह इथेनॉल प्लांट जिसकी कैपेसिटी 130 KLPD ( kilo litres per day ) ने लगभग रु 150 करोड़ की लागत  से अपने ऑपरेशन्स को शुरू कर दिया हैं । यह अनाज पर आधारित सुविधा हैं जिसमें एडवांस टेक्नोलॉजी  का इस्तेमाल होता है, विभिन्न फीडस्टॉक्स को प्रबंधित करने के लिए बनाया गया है।

Versatile Boiler –

एथेनॉल प्लांट के साथ एक Versatile boiler भी स्ट्रैटेजिक तौर पर स्थापित किया गया है, जो विभिन्न ईंधनों, जैसे कि कोयला, हस्क, और ब्रिकेट्स, का उपयोग कर सकता है। यह स्ट्रैटेजिक योजना व्यावसायिक क्षमता और कुल प्रदर्शन को सुधारने का लक्ष्य रखता है।

 

कंपनी का बयान –

Mr. Prasann Kumar Kedia का इथेनॉल प्लांट की शुरुआत पर कहना हैं , की यह उनकी नीव को sustainable energy में समपर्ण की दिखाता हैं । उनका कहना हैं की उन्होंने Oil marketing companies से अप्रैल 2024 तक के लिए इथेनॉल सप्लाई के लिए ऑर्डर्स पा लिए हैं , जिन्हे  71.86 के रिवाइज्ड रेट  पर बिल किया जाएगा ।

 

 

यह भी पढ़ें – LIC को आयकर विभाग से मिले दो नोटिस, मांगा ₹3529 करोड़ का टैक्स; शेयर पर कितना असर

Maruti Suzuki पर आयी बड़ी खबर शेयर पर रहेगी नज़र !

516 तक जाएगा यह शेयर , ब्रोकरेज हुए बुलिश कहा फटाफट खरीद लो, पढ़ें पूरी डिटेल्स ! Aegis Logistics share price target

1 साल में दोगुना हुआ शेयर का भाव, अब किया यह बड़ा एलान । KDDL Limited

Share your love ❤️
Author
Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *