Relaxo quarterly Results : Relaxo footwears ने अपने तिमाही नतीजें जारी कर दिए हैं , कंपनी द्वारा एक्सचेंज को भेजी गयी जानकारी के मुताबिक़ कंपनी को समाप्त दिसम्बर तिमाही में 713 करोड़ की आय हुई हैं , जो पिछले साल समान तिमाही हुई 681 करोड़ से 5 फीसदी ज्यादा हैं , वहीँ एबिट्डा यानि कामकाजी मुनाफा 21 फीसदी बढ़कर 87 करोड़ पर पहुंचा । आज कंपनी का शेयर 853.85 के भाव पर खुला , और इंट्राडे में यह 868.95 के भाव तक गया , कारोबारों सत्र के अंत में यह 1.85 फीसदी की बढ़त के साथ 860.80 के भाव पर बंद हुआ ।
कैसे रहे तिमाही नतीजें –
FY2023-24 की तिमाही में कंपनी को 713 करोड़ की आय हुई , जो पिछले साल की तुलना में 5 फीसदी ज्यादा हैं , और एबिट्डा 21 फीसदी की बढ़त के साथ 87 करोड़ पर रहा , वहीँ कंपनी का मुनाफा पिछले साल 30 करोड़ की तुलना में 28 फीसदी बढ़कर 39 करोड़ पर पहुंचा ।
बात करें अगर , वित्तीय वर्ष के पहले 9 महीनो में , तो कंपनी की आय पिछले साल की तुलना में 2018 करोड़ से 7 फीसदी बढ़कर 2167 करोड़ पर पहुंची , वहीँ एबिड्टा 31 फीसदी के तेजी के साथ 286 करोड़ पर रहा । वहीँ दूसरी और कंपनी का मुनाफा 53 फीसदी की जबरदस्त रफ़्तार के साथ 139 करोड़ पर पहुंचा , जो पिछले साल 9M FY23 में 91 करोड़ पर था ।
कैसा रहा शेयरों का प्रदर्शन –
बीतें पिछले 1 साल के दौरान कंपनी के शेयर ने महज 6 फीसदी का रिटर्न दिया हैं , वहीँ पिछले 5 सालों के दौरान यह 130 फीसदी की रफ़्तार से बढ़ा हैं ।
कंपनी के MD ने क्या कहा –
कंपनी के MD ने कहा है की हमारी कंपनी ने इस क्वार्टर में कुछ तेज़ी से परफॉरमेंस दिखाई है, जिसमें रेवेन्यू और प्रॉफिट में कुछ सुधार हुआ है. मार्किट अभी भी challenging है. Open-footwear का वॉल्यूम ग्रोथ हमारे लिए काफी अच्छा रहा है. साल के मुकाबले में raw material के दाम में कमी हुई है, जो की हमारे प्रॉफिट मार्जिन को सुधारने में मदद करता है, लेकिन बढ़ते हुए खर्चों ने इसे थोड़ा कम किया है।
(डिस्क्लेमर : इस ब्लॉग पर दिए गए सुझाव या किसी भी प्रकार की सलाह ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं , निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से जरूर सलाह लें )
यह भी पढ़ें – SUZLON ENERGY QUARTERLY RESULTS : 159 फीसदी बढ़ा कंपनी का मुनाफा का, शेयरों में लगा अपर सर्किट suzlon share
BEL quarterly results : 50 फीसदी तक बढ़ा गया मुनाफा , फिर किया यह बड़ा एलान
RITES Quarterly Results : कमाई बढ़ी , मुनाफे में गिरावट , फिर किया यह बड़ा एलान