सरकार का HAL को बड़ा ऑर्डर! इन्वेस्टर्स के लिए तगड़ी कमाई का मौका

भारत सरकार ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) से 34 एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर (ALH) ध्रुव Mk III खरीदने का करार किया है। इनमें से 25 हेलीकॉप्टर भारतीय सेना को और 9 हेलीकॉप्टर भारतीय तटरक्षक बल को मिलेंगे। ये खास बात है कि ये हेलीकॉप्टर पूरी तरह से भारत में ही डिजाइन, डेवलप और बनाए गए हैं!

विभिन्न जरूरतों के मुताबिक अत्याधुनिक हेलीकॉप्टर:

  •  मजबूत रक्षा : ये नए हेलीकॉप्टर सेना और तटरक्षक बल की ताकत बढ़ाएंगे। खोज और बचाव, सैनिकों की आवाजाही, निगरानी जैसी कई जरूरी चीजों में इनका इस्तेमाल होगा।
  • रोजगार को बढ़ावा : इस प्रोजेक्ट से करीब 190 लाख मानव-घंटे का रोजगार पैदा होगा। साथ ही 200 से ज्यादा छोटे-बड़े कारखानों और 70 से ज्यादा स्थानीय विक्रेताओं को भी फायदा होगा।
  • आत्मनिर्भर भारत : ये हेलीकॉप्टर भारत में ही बनने से ये “आत्मनिर्भर भारत” के मिशन को भी आगे बढ़ाते हैं।

सरल शब्दों में:

सरकार ने भारतीय कंपनी से आधुनिक हेलीकॉप्टर खरीदे हैं, इससे सेना और तटरक्षक बल मजबूत होंगे, रोजगार बढ़ेगा और भारत विदेशी चीजों पर कम निर्भर करेगा।

( डिस्क्लेमर : ये आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है और इसे किसी भी तरह की इन्वेस्टमेंट सलाह नहीं माना जाना चाहिए। कोई भी इन्वेस्टमेंट का फैसला लेने से पहले किसी फाइनेंशियल एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। )

Share your love ❤️
Author
Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *