1 साल में दिया 21 फीसदी का रिटर्न , अब किया Interim dividend का बड़ा एलान , CCL Products ltd

CCL Products कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग्स में जानकारी  दी हैं , की वह अपने निवेशकों को अंतरिम डिविडेंड का भुगतान करने वाली हैं , पिछले एक साल में कंपनी ने अपने निवेशकों को 21 फीसदी का रिटर्न कमा के दिया हैं , वहीँ बीतें 5 सालों के दौरान कंपनी ने 138 फीसदी का तगड़ा मुनाफा कमा के दिया हैं , बीतें गुरुवार को कंपनी का शेयर अपने पिछले बंद भाव से 0.4 की मामूली बढ़त के साथ 639.25 के भाव पर खुला , और इंट्राडे में यह 643.65 के भाव तक गया , कारोबारों सत्र के अंत के दौरान यह 0.9 फीसदी की बढ़त के साथ 642.50 के भाव पर बंद हुआ ।
कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग्स में बताया है , की उसकी बोर्ड बैठक सोमवार को होने वाली हैं , जिसमे कंपनी से जुड़े कई अहम् फैसले लिए जा सकते हैं , जैसे की कंपनी के future plans, financial updates, या कोई specific issues जो resolve किये जाने हैं ।
कंपनी ने जानकारी दी हैं , की समाप्त दिसंबर तिमाही के un-audited standalone aur consolidated financial results को approve किया जाएगा , साथ ही अंतरिम डिविडेंड यानि प्रति शेयर निवेशकों को कितना भुगतान किया जाना हैं , और इसकी रिकॉर्ड डेट क्या होगी , इसके बारें मे भी बताया जाएगा ।

कंपनी के बारें में –

CCL Products एक public limited company है और 1994 में स्थापित हुई थी , कंपनी का main focus है  top-quality coffee बनाने मेँ , कंपनी की strength है robust infrastructure और global clientele जो 90 से ज़्यादा देशो मेँ है । CCL Products तीन decades से largest global instant coffee exporter और private label manufacturer बन चुकी है।

 

 

 

(डिस्क्लेमर : इस ब्लॉग पर दिए गए सुझाव या किसी भी प्रकार की सलाह ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं , निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से जरूर सलाह लें )

 

 

यह भी पढ़ें – Top picks : 43 फीसदी का तगड़ा मुनाफा देगा यह शेयर, एक्सपर्ट्स ने लगाया दांव SBI Life Insurance Company

198 फीसदी बढ़ी इस कंपनी की आय , 1 साल में दिया 264 फीसदी का बम्पर मुनाफा , शेयरों पर रहेगी नज़र

Share your love ❤️
Author
Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *