1 साल में 4 गुना हुआ इस शेयर का भाव , अब आयी कंपनी पर बड़ी खबर , जानिये पूरी डिटेल्स, Inox Wind Ltd

Inox Wind Ltd जो भारत में एक leading wind energy solutions प्रोवाइडर है, ने आज एक्सचेंज फाइलिंग्स में जानकारी दी हैं , की उनका 3 MW Wind Turbine Generator (WTG), जिसकी booster capacity  3.3 MW तक हैं ,Ministry of New and Renewable Energy (MNRE) के Revised List of Models and Manufacturers (RLMM) में enlist हो गया है।

कंपनी का शेयर बीते गुरुवार को अपने पिछले बंद भाव से 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 442 के भाव पर खुला , और इंट्राडे में यह 477 के हाई तक गया , कारोबारी सत्र के अंत के दौरान कंपनी का शेयर 6.6 फीसदी के बढ़त के साथ 469 के भाव पर बंद हुआ । आपकी जानकारी के लिए बता दें बीतें पिछले 1 साल के में इस शेयर ने अपने निवेशकों की पूंजी 4 गुना बढ़ा दी हैं ।

Inox Wind Ltd  ने आज एक्सचेंज फाइलिंग्स में जानकारी दी हैं , की उनका 3 MW Wind Turbine Generator  ,Ministry of New and Renewable Energy  के Revised List of Models and Manufacturers में enlist हो गया है। इसका मतलब हैं , की 3 MW wind turbine अब व्यापारिक रूप से उपलब्ध है।

Inox Wind ने इस Wind Turbine Generator (WTG) के लिए Public Sector Undertakings (PSU), Independent Power Producers (IPP), और Commercial & Industrial (C&I) सेग्मेंट्स से काफी रूचि देखी हैं , कंपनी को अब तक 550 MW से भी ज़्यादा के ऑर्डर्स मिल चुके हैं, और कुछ और ऑर्डर्स अभी एक्टिव डिस्कशन में हैं ।

 

कंपनी के सीईओ ने क्या कहा –

Mr. Kailash Tarachandani, Inox Wind के CEO, ने इस RLMM लिस्टिंग को कंपनी के लिए एक महत्वपूर्ण अचीवमेंट बताया हैं, कंपनी के CEO ने इस WTG को भारतीय हवाई कंडीशंस के लिए सबसे सूटेबल बताया और इसे कंपनी के लिए एक key growth driver माना है ।

 

कैसा रहा शेयरों का प्रदर्शन –

बीतें पिछले 1 महीने में कंपनी ने 6 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया हैं , वहीँ पिछले 6 महीनों में इसने अपने निवेशकों को 122 फीसदी का बम्पर रिटर्न कमा के दिया हैं , अगर बात करें पिछले 1 साल की तो इसने 387 फीसदी का तगड़ा मुनाफा कमा के दिया हैं , यही नहीं बीतें पिछले 5 सालों के दौरान कंपनी के शेयर ने 600 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न कमा के दिया हैं।

 

 

 

 

(डिस्क्लेमर : इस ब्लॉग पर दिए गए सुझाव या किसी भी प्रकार की सलाह ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं , निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से जरूर सलाह लें )

 

 

यह भी पढ़ें – 1 साल में दिया 21 फीसदी का रिटर्न , अब किया Interim dividend का बड़ा एलान , CCL Products ltd

Top picks : 43 फीसदी का तगड़ा मुनाफा देगा यह शेयर, एक्सपर्ट्स ने लगाया दांव SBI Life Insurance Company

198 फीसदी बढ़ी इस कंपनी की आय , 1 साल में दिया 264 फीसदी का बम्पर मुनाफा , शेयरों पर रहेगी नज़र

Share your love ❤️
Author
Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *