KDDL Limited आज से करीब एक साल पहले यह शेयर 16 जनवरी 2023 को 1060 के भाव पर कारोबार कर रहा था , तब से महज एक साल की भीतर ही यह शेयर 167 फीसदी का रिटर्न दे चूका हैं , मौजूदा समय में यह शेयर BSE पर 2785 के भाव पर ट्रेड कर रहा हैं , यही नहीं पिछले 6 महीने में यह शेयर 90 फीसदी से ज्यादा चढ़ चूका हैं , वहीँ पिछले 5 साल के भीतर यह शेयर 467 फीसदी चढ़ कर अपने निवेशकों को मालामाल कर चूका हैं ।
बीतें शुक्रवार को KDDL Limited का शेयर BSE पर अपने पिछले बंद भाव से बढ़त के साथ 2820 के भाव पर खुला , इंट्राडे में यह शेयर 2820 के हाई तक गया , कारोबारों सत्र के अंत में यह शेयर 36.65 फीसदी की बढ़त के साथ 2785.40 के भाव पर बंद हुआ ।
दरअसल यह स्टॉक चर्चा का विषय इसलिए बना हुआ हैं , की कंपनी ने बीतें शनिवार को एक्सचेंज फाइलिंग्स में जानकारी दी हैं , की वह एलिजिबल शेयरहोल्डर्स को अंतरिम डिविडेंड का भुगतान करने वाली हैं , जिसके लिए रिकॉर्ड डेट 26 जनवरी तय की गयी हैं , हालाँकि कंपनी ने यह साफ़ नहीं किया हैं , की प्रति शेयर कितने रु का भुगतान करने वाली हैं ।
क्या होती हैं रिकॉर्ड डेट –
रिकॉर्ड डेट वो तारीख होती हैं , जिस दिन कंपनी अपने रिकार्ड्स की समीक्षा करती हैं , ताकि वह यह तय कर सके की कौन – कौन से शेयरहोडर्स जो डिविडेंड प्राप्त करने के योग्य हैं , रिकॉर्ड डेट पर जिस शेयरहोल्डर्स के पास कंपनी के शेयर्स होतें हैं , उन्हें ही डिविडेंड प्राप्त करने के योग्य माना जाता हैं ।
यह भी पढ़ें – LIC को आयकर विभाग से मिले दो नोटिस, मांगा ₹3529 करोड़ का टैक्स; शेयर पर कितना असर
Maruti Suzuki पर आयी बड़ी खबर शेयर पर रहेगी नज़र !
इस कंपनी ने शुरू किया इथेनॉल प्रोडक्शन , शेयरों पर रहेगी नज़र! AABL