घरेलु ब्रोकरेज फर्म ने अपनी रिसर्च रिपोर्ट में Sbi Life Insurance Company के शेयरों पर 43 फीसदी तेजी की उम्मीद जताई हैं , घरेलु ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक़ यह शेयर अपने मौजूदा स्तर से 43 फीसदी तेजी के साथ 1970 तक जा सकता हैं , आपकी जानकारी के लिए बता दें पिछले 5 सालों के दौरान कंपनी ने 134 फीसदी का तगड़ा मुनाफा कमा के दिया हैं ।
बीतें गुरुवार को कंपनी का शेयर अपने पिछले बंद भाव से 0.14 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 1413.20 के भाव पर खुला , इंट्राडे में यह शेयर 1414 के भाव तक गया और कारोबारी स्तर के अंत के दौरान 2.14 फीसदी की गिरावट के साथं 1381 के भाव पर बंद हुआ । इसका 52 वीक हाई और 52 वीक लौ 1,495.00 और 1,039.25 हैं ।
क्या कहती हैं रिसर्च रिपोर्ट –
रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक, SBI Life ने private life insurance market में अपने dominance को बनाये रखा हैं और 9 महीनों के अंत तक individual APE में 26.5 market share के स्थान पर हैं । Sbi Life के Annualized Premium Equivalent (APE) में मजबूत वृद्धि हुई , जो साल 2024 के पहले 9 महीनों में साल दर साल 17 फीसदी के बढ़त क्वे साथ 143.9 अरब तक पहुंच गयी , यही नहीं समाप्त दिसंबर तिमाही में ही यह साल दर साल 13 फीसदी की बढ़त के साथ 61 अरब तक पहुँच गयी हैं ।
इसके अलावा Unit Linked Insurance Plans (ULIPs) ने साल 2024 के पहले 9 महीनो में 27 फीसदी बढ़कर total APE में 61 फीसदी का योगदान दिया हैं , जो पिछले साल 9MFY23 में 56 फीसदी था ।
इसके अलावा रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक Value of New Business (VNB) margin साल दर साल 150 bps की गिरावट के साथ 28.1 फीसदी पर बना हुआ हैं , जिसका मुख्य कारण कंपनी की तरफ से product mix में ULIPs का ज्यादा weightage होना बताया गया हैं ।
Persistency ratios में सुधार हुआ है , जो की 9MFY24 में 13 months का persistency ratio 85.3% तक पहुँच गया है । इसके अलावा expense ratio में वृद्धि हुई हैं , लेकिन यह अपने listed private competitors की तुलना में कम हैं ।
कैसा रहा शेयरों का प्रदर्शन –
पिछले एक महीने के दौरान कंपनी के शेयरों में 3.33 फीसदी की गिरावट देखीं गयी हैं , वही पिछले 6 महीनों के दौरान 8 फीसदी की बढ़त देखने को मिली हैं , वही इसने पिछले 1 साल में 13 फीसदी और पिछले 5 सालों के दौरान 135 फीसदी का रिटर्न कमा के दिया हैं , आपकी जानकारी के लिए बता दें , 20/03/2023 को कंपनी का शेयर अपने 52 वीक लौ 1039 के भाव पर कारोबार कर रह था , तब से लेकर यह अब तक 33 फीसदी का रिटर्न दे चूका हैं ।
(डिस्क्लेमर : इस ब्लॉग पर दिए गए सुझाव या किसी भी प्रकार की सलाह ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं , निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से जरूर सलाह लें )
यह भी पढ़ें – 198 फीसदी बढ़ी इस कंपनी की आय , 1 साल में दिया 264 फीसदी का बम्पर मुनाफा , शेयरों पर रहेगी नज़र