Top picks : 43 फीसदी का तगड़ा मुनाफा देगा यह शेयर, एक्सपर्ट्स ने लगाया दांव SBI Life Insurance Company

घरेलु ब्रोकरेज फर्म ने अपनी रिसर्च रिपोर्ट में Sbi Life Insurance Company के शेयरों पर 43 फीसदी तेजी की उम्मीद जताई हैं , घरेलु ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक़ यह शेयर अपने मौजूदा स्तर से 43 फीसदी तेजी के साथ 1970 तक जा सकता हैं , आपकी जानकारी के लिए बता दें पिछले 5 सालों के दौरान कंपनी ने 134 फीसदी का तगड़ा मुनाफा कमा के दिया हैं ।

बीतें गुरुवार को कंपनी का शेयर अपने पिछले बंद भाव से 0.14 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 1413.20 के भाव पर खुला , इंट्राडे में यह शेयर 1414 के भाव तक गया और कारोबारी स्तर के अंत के दौरान 2.14 फीसदी की गिरावट के साथं 1381 के भाव पर बंद हुआ । इसका 52 वीक हाई और 52 वीक लौ 1,495.00 और 1,039.25 हैं ।

 

क्या कहती हैं रिसर्च रिपोर्ट –

रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक, SBI Life ने private life insurance market में अपने dominance को बनाये रखा हैं और 9 महीनों के अंत तक individual APE में 26.5 market share के स्थान पर हैं । Sbi Life के Annualized Premium Equivalent (APE) में मजबूत वृद्धि हुई , जो साल 2024 के पहले 9 महीनों में साल दर साल 17 फीसदी के बढ़त क्वे साथ 143.9 अरब तक पहुंच गयी , यही नहीं समाप्त दिसंबर तिमाही में ही यह साल दर साल 13 फीसदी की बढ़त के साथ 61 अरब तक पहुँच गयी हैं ।

इसके अलावा Unit Linked Insurance Plans (ULIPs) ने साल 2024 के पहले 9 महीनो में 27 फीसदी बढ़कर total APE में 61 फीसदी का योगदान दिया हैं , जो पिछले साल 9MFY23 में 56 फीसदी था ।

इसके अलावा रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक Value of New Business (VNB) margin साल दर साल 150 bps की गिरावट के साथ 28.1 फीसदी पर बना हुआ हैं , जिसका मुख्य कारण कंपनी की तरफ से product mix में ULIPs का ज्यादा weightage होना बताया गया हैं ।

Persistency ratios में सुधार हुआ है , जो की 9MFY24 में 13 months का persistency ratio 85.3% तक पहुँच गया है । इसके अलावा expense ratio में वृद्धि हुई हैं , लेकिन यह अपने listed private competitors की तुलना में कम हैं ।

 

कैसा रहा शेयरों का प्रदर्शन –

पिछले एक महीने के दौरान कंपनी के शेयरों में 3.33 फीसदी की गिरावट देखीं गयी हैं , वही पिछले 6 महीनों के दौरान 8 फीसदी की बढ़त देखने को मिली हैं , वही इसने पिछले 1 साल में 13 फीसदी और पिछले 5 सालों के दौरान 135 फीसदी का रिटर्न कमा के दिया हैं , आपकी जानकारी के लिए बता दें , 20/03/2023 को कंपनी का शेयर अपने 52 वीक लौ 1039 के भाव पर कारोबार कर रह था , तब से लेकर यह अब तक 33 फीसदी का रिटर्न दे चूका हैं ।

 

 

 

(डिस्क्लेमर : इस ब्लॉग पर दिए गए सुझाव या किसी भी प्रकार की सलाह ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं , निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से जरूर सलाह लें )

 

 

 

यह भी पढ़ें – 198 फीसदी बढ़ी इस कंपनी की आय , 1 साल में दिया 264 फीसदी का बम्पर मुनाफा , शेयरों पर रहेगी नज़र

Share your love ❤️
Author
Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *