बाजार बंद होने के बाद कंपनी ने किये दो बड़े एलान, 1:1 बोनस शेयर और अंतरिम डिविडेंड , कल शेयरों पर दिखेगा एक्शन

ADVANI HOTELS & RESORTS (INDIA) LIMITED : बाजार बंद होने के बाद , कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग्स में जानकारी दी हैं , की वह अपने निवेशकों को 1:1 का बोनस इशू और अंतरिम डिविडेंड का भुगतान करने करने वाली हैं , जिसकी रिकॉर्ड डेट 9 feb 2024 तय की गयी हैं । आज कंम्पनी का शेयर 145.25 के भाव पर खुले और 160 का नया 52 वीक हाई बनाया , कारोबारी सत्र के अंत के दौरान कंपनी का शेयर 8 फीसदी की बढ़त के साथ 153.25 के भाव पर बंद हुआ ।

 

क्या हैं जानकारी –

BONUS ISSUE: बाजार बंद होने के बाद कंपनी ने जानकारी दी हैं , की वह अपने निवेशकों को 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर इशू करने वाली हैं , हालाँकि कंपनी ने रिकॉर्ड डेट को लेकर कोई जानकारी साफ़ नहीं की हैं ।

DIVIDEND ANNOUNCEMENTS: इसके अलावा कंपनी ने यह सुचना दी हैं , की वह वर्ष FY2023-24 के लिए अंतरिम डिविडेंड का भुगतान करने वाली हैं , कंपनी डिविडेंड का भुगतान हर 2 रु की फेस वैल्यू वाले प्रति शेयर पर 2 रु का भुगतान करेगी । कंपनी द्वारा अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 9 feb को तय गई गयी हैं , और बताया गया हैं 26 feb तक निवेशकों के खातें में पैसे आ जायेंगे ।

 

कैसा रहा शेयरों का प्रदर्शन –

पिछले 1 महीने के दौरान कंपनी का शेयर 47 फीसदी बढ़ा हैं, वहीँ पिछले एक साल में इसने 107 फीसदी का बम्पर रिटर्न कमा के दिया हैं , वही दूसरी और पिछले 6 महीनों में इसने 69 फीसदी का रिटर्न कमा के दिया हैं ।

 

 

(डिस्क्लेमर : इस ब्लॉग पर दिए गए सुझाव या किसी भी प्रकार की सलाह ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं , निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से जरूर सलाह लें )

 

 

यह भी पढ़ें –

BEL quarterly results : 50 फीसदी तक बढ़ा गया मुनाफा , फिर किया यह बड़ा एलान

1 साल में 4 गुना हुआ इस शेयर का भाव , अब आयी कंपनी पर बड़ी खबर , जानिये पूरी डिटेल्स, Inox Wind Ltd

1 साल में दिया 21 फीसदी का रिटर्न , अब किया Interim dividend का बड़ा एलान , CCL Products ltd

Top picks : 43 फीसदी का तगड़ा मुनाफा देगा यह शेयर, एक्सपर्ट्स ने लगाया दांव SBI Life Insurance Company

Share your love ❤️
Author
Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *