BEL quarterly results : 50 फीसदी तक बढ़ा गया मुनाफा , फिर किया यह बड़ा एलान

BEL quarterly results: आज यानि सोमवार को BEL ( Bharat Electronics limited ) ने अपने समाप्त दिसंबर तिमाही के नतीजें पेश कर दिए हैं , एक्सचेंज को भेजी गयी जानकारी के मुताबिक , कंपनी को समाप्त दिसंबर तिमाही में 1.83 फीसदी की बढ़त के साथ 4120.10 करोड़ की आय हुई , जो पिछले साल समान अवधि में 4046.11 करोड़ थी , यही नहीं कंपनी का मुनाफा 49.19 फीसदी की रफ़्तार से 800.43 करोड़ हो गया , जो पिछले साल 598.77 करोड़ था ।

कंपनी का शेयर आज अपने पिछले बंद भाव से 0.6 की मामूली बढ़त के साथ 190.75 के भाव पर खुला , और फिलहाल यह 191.90 के भाव पर कारोबार कर रहा हैं ।

 

कैसे रहे तिमाही नतीजें –

दी गयी जानकारी के मुताबिक , इस तिमाही में BEL का टर्नओवर Rs. 4120.10 करोड़ रहा, जो की पिछले साल के इस समय के मुकाबले में 1.83% की तेज़ी से  बढ़ा है। वही PBT इस तिमाही में 1172.26 करोड़ रहा , जो पिछली तिमाही में 800.43 करोड़ था , बात करें अगर मुआफी की तो , इस तिमाही कंपनी का मुनाफा 49.19 फीसदी की रफ़्तार से बढ़कर  893.30 करोड़ रहा , जो पिछली तिमाही में 598.77 करोड़ था ।

FY 2023-24 के पहले तीन क्वार्टर्स में BEL का टोटल टर्नओवर 11484.92 करोड़ रहा, जो पिछले साल के इस समय के मुकाबले में बढ़ गया है। वहीँ दूसरी और कंपनी का मुनाफा 2236.48 करोड़ रहा , जो 36 फीसदी की रफ़्तार से बढ़ा हैं , जो पिछले साल समान अवधि में 1641.31 करोड़ था ।

 

किया अंतरिम डिविडेंड का एलान –

कंपनी की बोर्ड बैठक में यह निर्णय लिया गया हैं , की वे अपने शेयरहोल्डर्स को अंतरिम डिविडेंड का भुगतान करेगी , यह डिविडेंड 0.70 प्रति शेयर के हिसाब से दिया जाएगा , जिसकी रिकॉर्ड डेट 10th February 2024 को तय की गयी हैं ।

 

 

(डिस्क्लेमर : इस ब्लॉग पर दिए गए सुझाव या किसी भी प्रकार की सलाह ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं , निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से जरूर सलाह लें )

 

 

यह भी पढ़ें – 1 साल में 4 गुना हुआ इस शेयर का भाव , अब आयी कंपनी पर बड़ी खबर , जानिये पूरी डिटेल्स, Inox Wind Ltd

1 साल में दिया 21 फीसदी का रिटर्न , अब किया Interim dividend का बड़ा एलान , CCL Products ltd

Top picks : 43 फीसदी का तगड़ा मुनाफा देगा यह शेयर, एक्सपर्ट्स ने लगाया दांव SBI Life Insurance Company

198 फीसदी बढ़ी इस कंपनी की आय , 1 साल में दिया 264 फीसदी का बम्पर मुनाफा , शेयरों पर रहेगी नज़र

Share your love ❤️
Author
Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *